उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi : पुलिस मुठभेड में तमंचा के साथ लुटेरा गिरफ्तार , लुट का माल बरामद

Shekhar pandey

Advertisements

वाराणसी, निष्पक्ष काशी । पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे “आपरेशन चक्रव्यूह” अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण एवं सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक सिगरा के नेतृत्व में सिगरा पुलिस द्वारा धारा 304(2), 317(2) बी०एन०एस०, मु0अ0सं0- 0309/2025, धारा 109(1) बीएनएस 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त रोनू पुत्र भोनू निवासी खरबूजा शहीद नदेसर थाना कैण्ट जनपद वाराणसी उम्र 23 वर्ष को 23 अगस्त शनिवार को लहरतारा रेलवे क्रांसिग थाना क्षेत्र सिगरा के पास से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने उक्त अभियुक्त के कब्जे से लूट का माल व एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा व एक अदद खोखा कारतूस बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि दिनांक- 20/08/2025 को लिखित सूचना दिया गया कि दिनांक- 19/08/2025 को रोडवेज बस स्टैंड वाराणसी से आटो द्वारा दुर्गाकुण्ड जा रही थी। उसी बीच पीलर नं0 54 के पास से एक अज्ञात व्यक्ति ने मेरे गले से झपट्टा मारकर लाकेट लेकर भाग गया। जिसके सम्बन्ध में थाना सिगरा पर अभियोग दर्ज कराया गया है। उक्त के सम्बन्ध में पुलिस ने अलग- अलग टीमों का गठन कर अभियुक्त कि गिरफ्तारी बरामदगी हेतु लगाया गया। उसी क्रम में दिनांक 23/08/2025 को आपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर कि दिनांक 19.08.2025 को कैण्ट स्टेशन के सामने जो महिला से छिनैती की घटना घटी थी, उस घटना से सम्बन्धित अभियुक्त भाभा कैंसर अस्पताल की तरफ से लहरतारा रेलवे कालोनी की तरफ जा रहा है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है इस सूचना पर सिगरा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तभी लहरतारा पुल के दाहिने तरफ से एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया पुलिस वालो को देखकर वह व्यक्ति तेजी से लहरतारा रेलवे क्रांसिग के बगल से झाडी की तरफ भागने लगा जब पुलिस बल द्वारा पीछा किया गया तो पुलिस बल को अपने करीब आते देख उस व्यक्ति ने पुलिस वालो पर लक्ष्य साधकर जान से मारने के नियत से फायर झोक दिया लेकिन पुलिस वाले बच गये।

पुलिस वालो द्वारा बदमाश पर चिल्लाकर बताया गया कि आत्मसमर्पण कर दो किन्तु बदमाश द्वारा उसने अपने हाथ में लिए तमंचे को पुनः लोड करने का प्रयास करने लगा कि पुलिस द्वारा आत्म सुरक्षार्थ में फायर किया गया जिससे की वह व्यक्ति मौके पर घायल हो गया कि पुलिस बल द्वारा हिकमत अमली से एक बारगी दबिश देकर नजदीक आकर घायल बदमाश को पकड लिया गया और देखा तो उक्त बदमाश जमीन पर अपने पैर पकड़ कर दर्द से कराह रहा था और उसके पास गिरी पड़ी तमंचे तथा कारतूस जिन्दा व खोखा फायर छिटके पड़े है घटना स्थल को सुरक्षित करते हुए फोरसिंक टीम व कन्ट्रोल रुम वाराणसी को सूचना देते हुए उक्त बदमाश को सुरक्षित करते हुए कोई कि प्राण घातक चोट नहीं है प्राण घातक चोट न होने के कारण नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गई तो उसने अपना नाम रोनू पुत्र भोनू निवासी खरबूजा शहीद नदेसर थाना कैण्ट वाराणसी उम्र करीब 23 वर्ष बताया। जिसके सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।विवरण पूछतांछ – पुलिस द्वारा अभियुक्त से पूंछतांछ पर बता रहा है कि दिनांक- 19.08.2025 को मैंने कैण्ट स्टेशन के सामने प्रताप होटल के पास आटो सवार महिला से छीन कर भागा था आप लोगों से बचने के लिए मैने फायर किया था बरामद एक पीली धातु का लाकेट व जमीन पर पड़े तमंचे व कारतूस के बारे पूछा गया तो रोनू पुत्र भोनू ने बताया कि यह तमंचा मेरा है इसी से मैंने आप लोग से पकडे जाने से बचने के लिये अभी फायर किया है।

बरामद तमंचा और कारतूस का लांइसेस तलब किया तो दिखाने से कासिर रहा और अपनी गलती की मांफी मांगने लगा। व बदमाश उपरोक्त के दाहिने जेब से प्राप्त पीली धातु के लाकेट बारे में पूछा गया तो बताया कि साहब मेरे पास जो लाकेट बरामद हुयी है उसे दिनांक 19.08.2025 को मैने कैण्ट स्टेशन के सामने प्रताप होटल के पास आटो सवार महिला से छीन कर भागा था जो आपने बरामद किया है। गिरफ्तारी व बरादमगी करने वाली पुलिस टीम सिगरा थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्र उ0नि0 पुष्कर दुबे चौकी प्रभारी रोडवेज,उ0नि0 प्रशान्त कुमार बन्धु का0 जटाशंकर पाण्डेय,का0 कर्मजीत यादव हे0का0 प्रेम द्विवेदी हे0का0 जितेन्द्र सिंह का० विरेन्द्र यादव, का0 नीरज मौर्या,का0 मृत्युन्जय सिंह,का0 चिन्ताहरण तिवारी, का0 जटाशंकर पाण्डेय,का0 कर्मजीत यादव शामिल रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button