Varanasi : चेतगंज पुलिस ने चोरी के सिलेंडर के साथ दो चोरों को किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक थाना चेतगंज के कुशल नेतृत्व में पुलिस द्वारा दिनांक 24.अगस्त को मुखबिर खास की सूचना पर धारा 303(2) बीएनएस से सम्बंधित दो अभियुक्त गण गोविन्द मौर्या पुत्र बसन्त मौर्या निवासी ग्राम बिरौरी थाना जलालपुर जनपद जौनपुर हाल पता संजय कुमार भवन जवाहिर नगर कालोनी आशापुर रोड पंचकोषी थाना सारनाथ वाराणसी उम्र 23 वर्ष व अभिषेक श्रीवास्तव पुत्र स्व० महेन्द्र श्रीवास्तव निवासी रसूलगढ़ पंचकोषी थाना सारनाथ वाराणसी उम्र 21 वर्ष को चौकाघाट सम्पूर्णानन्द बाउण्ड्री के बगल में रास्ते के किनारे से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक घरेलू गैस सिलेण्डर बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि वादी मुकदमा द्वारा दिनांक 23.अगस्त को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गैस सिलेण्डर चोरी कर लेने के बावत तहरीर दी गयी। जिसके क्रम में थाना चेतगंज थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ०नि० संदीप कुमार सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही थी। कि दिनांक 24 अगस्त को उ0नि0 संदीप कुमार सिंह मय हमराह कर्मचारीगण थाना क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुयी कि उक्त मुकदमें से संबंधित दो संदिग्ध व्यक्ति चौकाघाट सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के बाउण्ड्री वाल के पास मौजूद हैं जिनके द्वारा आने जाने वाले राहगीरों से गैस सिलेण्डर बेचने की बात की जा रही है अगर जल्दी किया जाय तो पकडे जा सकते हैं।
मुखबिर खास की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना चेतगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास के बताये हुए स्थान पर पहुंचकर दो अभियुक्तगण को चोरी के गैस सिलेण्डर के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम प्र०नि० दिलीप कुमार मिश्रा थाना चेतगंज
उ0नि0 संदीप कुमार सिंह चौकी प्रभारी नाटी इमली उ0नि0 राहुल बरनवाल का० पुनीत कुमार का0 अरविन्द कुमार का० सत्येन्द्र कुमार शामिल रहे ।