Varanasi : स्व. चक्रवर्ती गणपति नावड की जयंती पर वरिष्ठ पत्रकार राममिलन श्रीवास्तव को मिला पत्रकारिता रत्न सम्मान

Shekhar pandey
वाराणसी। काशी के मूर्धन्य पत्रकार स्वर्गीय चक्रवर्ती गणपति नावड की 83वीं जयंती के अवसर पर श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर बुधवार को काशी के वरिष्ठ पत्रकार राममिलन श्रीवास्तव जी को पत्रकारिता रत्न सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम संयोजक चक्रवर्ती विजय नावड ने बताया कि भारत की हिंदी पत्रकारिता में उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में लगातार छह दशक तक उल्लेखनीय योगदान करने वाले कर्नाटक के मूल निवासी काशी के यशस्वी पत्रकार स्व चक्रवर्ती गणपति नावड की स्मृति में उनके जन्मदिन गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष पत्रकारिता रत्न सम्मान काशी के किसी एक श्रमजीवी पत्रकार को प्रदान किया जाएगा। इस वर्ष यह सम्मान काशी के वरिष्ठ श्रमजीवी पत्रकार राममिलन को काशी के मूर्धन्य वैदिक विद्वान पद्मश्री पं गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ ने रामघाट स्थित सान्गवेद विद्यालय में शाल सम्मान पत्र एवं रुद्राक्ष की माला देकर सम्मानित किया।