रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले , अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी , भगवान राम के प्रतीक चिन्ह धनुष बाण से सुसज्जित

अयोध्या । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विभिन्न विकास परियोजनाओ के लोकार्पण एवम शिलान्यास के लिए अयोध्याधाम पहुंचने पर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भव्य स्वागत एवम अभिनंदन किया । रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामनगरी में पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के साथ छह वंदे भारत और दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने के गेट नंबर तीन से निकलकर रोड शो करते हुए अयोध्या धाम स्टेशन पहुंचे रोड़ शो के दौरान चौमुखी लोगो ने जय श्री राम व मोदी मोदी के नारों से प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया । अयोध्या का नया रेलवे स्टेशन मंदिरों की नागर शैली के ‘शिखर’ की तर्ज पर गुंबद और भगवान राम के प्रतीक चिह्न धनुष-बाण से सुसज्जित है।

अयोध्या रेलवे जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया गया है. नया भवन पुराने स्टेशन भवन के बगल में स्थित है। अयोध्या जिले में दो मुख्य रेलवे स्टेशन अयोध्या शहर में स्थित अयोध्या जंक्शन और फैजाबाद शहर में अयोध्या कैंट (जो पहले फैजाबाद जंक्शन) हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने 2019 में फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या जिला कर दिया था और उसके बाद 2021 में फैजाबाद जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट किया गया.स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य ‘रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड’ (राइट्स) द्वारा किया गया है, जो रेल मंत्रालय के तहत एक सार्वजनिक उपक्रम है और नवरत्नों में से एक है. नई संरचना के पास जो बोर्ड लगाया गया है, उसमें नए स्टेशन को मौजूदा रेलवे स्टेशन का ‘विस्तार भवन’ बताया गया है । राइट्स के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नये स्टेशन भवन में कई आधुनिक सुविधाएं हैं जो यात्रियों को आमतौर पर हवाई अड्डे पर मिलती है ।उन्होंने बताया लेकिन आगे के हिस्से का निर्माण शहर में बन रहे राम मंदिर पर आधारित है. यह इमारत तीन मंजिला है. इसके दोनों कोनों में से प्रत्येक के शीर्ष पर एक ‘शिखर’ है जो नागर शैली के मंदिरों की तरह बना है. स्टेशन के अगले हिस्से में दो ‘छत्री’ बनी हैं ।