रामलला प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन घर-घर दीपावली मनाने के साथ मंदिरों में उत्सव की तैयारी शुरू , प्रभु श्री राम की तस्वीर देकर लोगो को दिया गया निमंत्रण

वाराणसी। काशी प्रांत के विभिन्न नगरों समेत काशी उत्तरभाग के न्यू कालोनी तिलमापुर,आशापुर,आर्बित सिटी समेत कई इलाकों में आज घर घर पूजित अक्षत संग प्रभु श्री राम की तस्वीर लोगों को देकर आमंत्रण दिया गया। इस दौरान काशी उत्तर भाग के पालक और विश्व हिंदू परिषद के सह प्रांत प्रचार प्रमुख डॉक्टर लोकनाथ पाण्डेय, सारंगनाथ नगर के नगर कार्यवाह रेवती रामण शर्मा, इंजीनियर आशुतोष पांडेय, समेत कई स्वयसेवक शामिल रहे। इस अवसर पर मीरा देवी, पूजा , नेहा समेत कई महिलाओं ने पूजित अक्षत तस्वीर की आरती उतारी और उसे अपने पूजा घर में श्रद्धा पूर्वक रखा।

रिटायर्ड, एएसपी शंभूनाथ राय , रिटायर्ड दरोगा बृज भूषण राय समेत कई लोग अयोध्या का निमंत्रण पाकर बेहद भाव विह्वल नजर आए। सभी ने प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन 22 जनवरी को घरों में दीपावली मनाने के साथ आसपास के मंदिरों में अनुष्ठान का संकल्प लिया लोगों ने 22 जनवरी को राममय विशेष दिन बनाने व उत्सव के लिए तैयारी भी शुरू कर दी।

बता दें कि काशी प्रांत के 20 जिलों में पूजित अक्षत के साथ तस्वीर देकर लोगों को घर-घर निमंत्रण देने का क्रम जोर शोर से चल रहा है जिसमें हजारों स्वयंसेवक और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं संग कई हिंदू संगठन लगे हुए हैं।