उत्तर प्रदेशवाराणसी
रामकाज में आगे आये काशी के नौजवान, संभालेंगे सोशल मीडिया की कमान

वाराणसी । रामवंशीय श्री अग्रसेन युवा मंच द्वारा आयोजित श्रीराम आगमन यात्रा ,की तैयारियां जोरों पर हैं । प्रबंधन समिति द्वारा आहूत सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर मीटिंग लक्सा स्थित मारवाड़ी समाज कार्यालय में आयोजित हुई जिसमें काशी के कई इंफ्लूएंसर को आमंत्रित किया गया । सभी ने सोशल मीडिया की कमान को संभालते हुए काशी को राममय बनाने का संकल्प लिया । प्रभु श्रीराम आगमन यात्रा के सोशल मीडिया प्रबंधन में अक्षत श्रीवास्तव, आशुतोष यादव, सौरभ जायसवाल एवं अन्य लोग सम्मिलित हुए । मीटिंग की अध्यक्षता अतुल अग्रवाल श्याम के दास ने की कार्यकारिणी कमेटी प्रमुख हर्षद अग्रवाल, श्री श्याम दरबारी मण्डल प्रभारी अभिषेक अग्रवाल एवं कार्यकर्ता आयुष अग्रवाल की विशेष उपस्थिती रही ।