एक तरफा प्यार में ऐसा भी होता है,पांच लाख रूपये दे दे नहीं तो उसकी बहन को पहुंचा दे , सिरफिरा आशिक

पटना । मुंगेर ,लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव से एक हैरान कर देने वाला समाचार मिला है, सिरफिरे आशिक नीतीश कुमार ने पड़ोस के गांव की रहने वाली एक नाबालिग छात्रा के भाई का अपहरण कर लिया ।और उसने लड़की के भाई से कहा कि वह अपने परिजनों को कहे कि पांच लाख रुपये दे दें नहीं तो उसकी बहन को पहुंचा दें , हालाकि।ग्रामीणों ने अपहरण करने वाले युवक और उसके दोस्त को पकड़ कर पोल में बांधकर जमकर पिटाई कर दी. इसका वीडियो भी बनाया ग्रामीणों ने उसके पास से एक कट्टा भी बरामद कर हथियार समेत स्थानीय थाने की पुलिस को सौंप दिया । मिली खबर के अनुसार सिरफिरे आशिक के कारण छात्रा का भाई अपनी बहन को धनबाद मौसी के घर छोड़कर गांव लौट रहा था. इसी बीच सिरफिरे आशिक ने हथियार के बल पर उसका अपहरण कर लिया । मंगलवार की देर रात घटना की सूचना पर अपहृत के परिजन सहित स्थानीय ग्रामीणों ने लखीसराय जिले के कजरा थाना अंतर्गत लखना गांव से अपहृत को अपहरण करने वालों के चंगुल से मुक्त कराया । इस मामले में पीड़ित परिवार ने जीआरपी थाना जमालपुर को घटना की जानकारी देकर न्याय की गुहार लगाई. परिजनों ने पांच लाख रुपये फिरौती के लिए अपहरण किए जाने की शिकायत की है पुलिस मामले की जांच कर रही है ।