उत्तर प्रदेशवाराणसी

चौक ,आदमपुर , जैतपुरा पुलिस टीम द्वारा अंतर्जनपदीय दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार , छः बुलेट मोटर साइकिल व एक स्कूटी बरामद

वाराणसी । पुलिस आयुक्त द्वारा लगातार अपराधियों व शातिर चोरों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दशाश्वमेध, कोतवाली, चेतगंज पुलिस अधिकारियों के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक चौक व प्रभारी निरीक्षक जैतपुरा व प्रभारी निरीक्षक आदमपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 4,जनवरी को देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन व तलाश वांछित अभियुक्त के क्रम में धारा 379/411/413 /414 IPC व मु0अ0सं0 003/2024 धारा 379/411/413/414 IPC थाना चौक तथा थाना आदमपुर व जैतपुरा के मुकदमों में वांछित दो अभियुक्तगण दीपक कुमार सिंह पुत्र विनोद कुमार सिंह निवासी SA- 19/110 K दीनदयालपुर नक्खी घाट थाना सारनाथ उम् 22 वर्ष, आलोक सेठ पुत्र रामेश्वर सेठ को चोरी के 6 बुलेट व । एक स्कूटी के साथ SSPG कबीर चौरा अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया गया।

Advertisements

पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है
पुलिस के अनुसार बुलेट के सम्बन्ध में सीसीटीवी फुटेज व आस-पास के थाना आदमपुर व थाना जैतपुरा से भी सम्पर्क किया
गया तो ज्ञात हुआ कि थाना आदमपुर से भी दो बुलेट चोरी की घटना व थाना जैतपुरा से भी दो बुलेट चोरी की घटना हुई। थाना चौक, आदमपुर, जैतपुरा की संयुक्त टीम द्वारा कबीरचौरा अस्पताल के पास आपस में अपराध एवं अपराधियों के सम्बन्ध में बातचीत कर रहे थे कि दो बिना नम्बर के बुलेट गाड़ी से दो लोग संदिग्धों से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताये कि साहब तीन चोरी की बुलेट व एक स्कूटी आलोक सेठ के घर पर है तथा एक बुलेट चोरी की दीपक कुमार के घर बिक्री करने के लिए छिपा कर रखे है। अभियुक्तगणों के निशानदेही पर थाना चौक, आदमपुर व जैतपुरा की संयुक्त टीम द्वारा आलोक सेठ के घर पुरानापुर पर दविश दी गयी तो उनके घर से तीन बुलेट व एक स्कूटी चोरी की बरामद की गयी तथा एक बुलेट अभियुक्त दीपक कुमार के घर नक्खी घाट पर दविश देकर बरामद की गयी । कुल 6 अदद चोरी के बुलेट व एक अदद चोरी की स्कूटी बरामद की गयी। चोरी में संलिप्त अभियुक्त शुभम सेठ पुत्र सोहन सेठ निवासी ग्राम सलारपुर थाना सारनाथ वाराणसी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ के दौरान
अभियुक्तगणों ने बताया कि मैं दीपक कुमार सिंह अपने दोस्त आलोक सेठ व शुभम सेठ के साथ मिल कर एक गैंग बनाकर अपने व अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर लाभ के लिए बनारस व आस-पास के क्षेत्र में गाड़ियाँ चोरी करते है तथा उसको अलग-अलग जगहों पर अलग अलग लोगों को बेच देते है। जिससे हमलोग अपने तथा अपने परिवार का जीविका चलाते है। जो बुलेट आपलोगों द्वारा बरामद की गयी हैं उसमें से दो बुलेट हमलोग पियरी क्षेत्र से तथा दो बुलेट आदमपुर थाना क्षेत्र से व दो बुलेट जैतपुरा थाना क्षेत्र से चोरी किये थे। बरामद एवं गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम चौक थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार उप0नि0 अमित कुमार शुक्ला उप0नि0 राकेश कुमार
उ0नि0 श्री वैभव कुमार शुक्ला उप0नि0 कुमार गौरव सिंह उ0नि0 श्री आलोक कुमार यादव
का0 शैलेन्द्र सिंह का ,आशीष पाण्डेय का0 मनोज कुमार सिंह
का0 अरविन्द कुमार यादव थाना जैतपुरा की पुलिस टीम-प्रभारी निरीक्षक राजकुमार,वरिष्ठ उप0नि0 अनिल साहू, उप 0नि0 श्री अंशुमान सिंह उप0नि0 कृष्ण कुमार गुप्ता उ0नि0 मनीष कुमार
कां ,कृति कुमार कां० विपिन मिश्रा ,थाना आदमपुर की पुलिस टीम ,प्रभारी निरीक्षक श्री वीरेन्द्र कुमार सोनकर थाना आदमपुर
उ0नि0 तरुण कश्यप उप 0नि0 श्री राम उपाध्याय का0 मान सिंह
कां० राजेश सरोज शामिल रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button