पराड़कर स्मृति भवन में आनन्द चन्दोला खेल महोत्सव-2023 का सुभारंभ , रोहित कैरम सेमीफाइनल में

वाराणसी । आनंद चंदोला खेल महोत्सव के दूसरे चरण में गुरुवार को 36वीं दीनानाथ गुप्त स्मृति मीडिया बैडमिंटन, विश्वनाथ सिंह दद्दू स्मृति मीडिया टेबल टेनिस, कैरम व शतरंज प्रतियोगिता पराड़कर स्मृति भवन में शुरू हुई। यह प्रतियोगिता वाराणसी प्रेस क्लब द्वारा आयोजित हो रही है।

इस दौरान कैरम में रोहित चतुर्वेदी ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जबकि संदीप गुप्ता, चंदन रूपानी, पंकज त्रिपाठी, अरुण मालवीय, नीलाम्बुज तिवारी व आर॰ संजय ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। बैडमिंटन में प्रशांत मोहन, विनय शंकर सिंह, शुभाकर दुबे, पंकज त्रिपाठी, चंदन रूपानी, नीलाम्बुज तिवारी, शिव कुमार यादव व संदीप गुप्ता ने अंतिम आठ में प्रवेश किया।


टेबल टेनिस में शुभाकर दुबे व अरशद आलम दूसरे चक्र में पहुंचे। शतरंज के पहले चक्र में संदीप गुप्ता, चंदन रूपानी, ओमप्रकाश राय चौधरी, अरुण मालवीय संदीप शर्मा, अरशद आलम ने पूरे अंक प्राप्त किया। पंकज त्रिपाठी ने वाकओवर के सहारे पूरे अंक प्राप्त किए।

इसके पूर्व मुख्य अतिथि डा॰ संजय गर्ग / डा॰ रितु गर्ग एवं विशिष्ठ अतिथि श्री उदय राजगढ़िया ने दीप प्रज्जवलन कर तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि स्वस्थ्य रहने के लिए इस तरह के खेल प्रतियोगिता का होना जरूरी बताया। काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डा॰ अत्रि भारद्वाज, महामंत्री अखिलेश मिश्र ने अतिथियों का स्वागत किया। वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र ने कार्यक्रम संचालन किया।

उपाध्यक्ष संजय गुप्ता पूर्व अध्यक्ष योगेश कुमार गुप्त, राजनाथ तिवारी, सुभाषचन्द्र सिंह, वरिष्ठ पत्रकार एके लारी, विनय सिंह, जितेन्द्र श्रीवास्तव, उमेश गुप्ता, देव कुमार केशरी, खेल संयोजक कृष्ण बहादुर रावत, यूपी कैरम संघ के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह, कैरम के अंतरराष्ट्रीय निर्णायक रमेश वर्मा, शतरंज के निर्णायक दिनेश दत्त पाठक एवं अशोक पाण्डेय, शतरंज संघ के जिला सचिव विजय कुमार मौजूद रहे।