राजकीय क्वींस कॉलेज में युवा दिवस पर कर्तव्य बोध संगोष्ठी के तीसरे सत्र का हुआ शुभारम्भ

वाराणसी । राजकीय क्वींस कॉलेज के सभागार में स्वच्छता संसद द्वारा आयोजित साप्ताहिक कर्तव्य बोध संगोष्ठी के तीसरे सत्र का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राज्य बल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य अशोक यादव एवं कॉलेज के प्रधानाचार्य सुमित कुमार श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर अपने ओजस्वी उद्बोधन से किया।



स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर स्वच्छता संसद द्वारा चलाए जा रहे साप्ताहिक कर्तव्य बोध संगोष्ठी के तीसरे सत्र में स्वच्छता संसद के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने समाज व शिक्षा सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए युवा,कर्मठ प्रधानाचार्य सुमित कुमार श्रीवास्तव को युवा दिवस पर कर्मवीर सम्मान से सम्मानित किया। स्वच्छता संसद द्वारा विकसित भारत के नव निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर संगोष्ठी आयोजित किया गया था। जिसमें विद्यालय की छात्र ने अपने अपने विचार रखे। श्रेष्ठ विचार रखने वाली 3 छात्रों को पुरस्कृत किया गया। अतिथियों का स्वागत अनिल केशरी ने किया ।