उत्तर प्रदेशवाराणसी
नाबालिक से ब्याह रचाने वाला टोटो चालक गिरफ्तार ,लड़की सकुशल बरामद

वाराणसी । आदमपुर पुलिस ने रविवार क़ो बलुआ वीर निवासी टोटो चालक को नाबालिग लड़की को भगाने और उससे ब्याह रचाने के आरोप में गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कि उक्त लड़की कज्जाक पूरा कोनिया की निवासनी बताया गया है। गिरफ्तार युवक दस दिन पहले लड़की को भगा ले गया था जब इसकी जानकारी आदमपुर पुलिस क़ो किशोरी की नानी ने दी तो पुलिस उसको और लड़की क़ो बरामद कर लिया ।पुलिस द्वारा पूछताछ की तो युवक ने बताया की उसने मंदिर मे उस किशोरी से शादी भी कर ली है ।