Varanasi News: मंडल रेल प्रबंधक के निर्देशन में क्रीड़ा स्थल में चल रहे विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में वाणिज्य ने 82 रन से जीत लिया मैच

वाराणसी । मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत श्रीवास्तव के निर्देशन में पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के क्रीड़ा स्थल में चल रहे अंतर -विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज 20 जनवरी,2024 शनिवार को वाणिज्य और विद्युत टीआरडी के बीच मैच खेला गया।वाणिज्य ने 82 रन से मैच जीत लिया। चार ओवर में 29 रन देखकर 5 विकेट लेने वाले कफिल अहमद को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शेख रहमान के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
वाणिज्य विभाग ने टॉस जीत कर बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 161 रन बनाएं। वाणिज्य विभाग की तरफ से दुर्गेश पांडे ने 28 बॉल पर 7 चौके और दो छक्के की मदद से 51 रन बनाएं, अमित राज ने 19 बॉल पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन तथा सीनियर डीसीएम शेख रहमान और लक्ष्मण यादव ने 13-13 रन बनाए। विद्युत टीआरडी की तरफ से सुरेंद्र यादव, भानु प्रताप, पंकज यादव तथा अनिल मिश्रा ने दो-दो विकेट लिए। 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विद्युत टीआरडी की पूरी टीम 13.2 ओवर में 79 रन पर ऑल आउट हो गई और वाणिज्य ने 82 रन से मैच जीत लिया। वाणिज्य विभाग की तरफ से कफिल अहमद ने शानदार बोलिंग करते हुए चार ओवर में 29 रन देकर 5 विकेट लिए दीपक यादव और विष्णु मीणा ने दो-दो विकेट तथा विनय ने एक विकेट लिया। चार ओवर में 29 रन देखकर 5 विकेट लेने वाले कफिल अहमद को सीनियर DCM श्री शेख रहमान के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शेख रहमान ने वाणिज्य टीम की जीत पर खिलाड़ियों को बधाई दी ।
इस अंतर -विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल दिनांक 27जनवरी,2024 को विद्युत ऑपरेशन और परिचालन विभाग के बीच खेला जाएगा।