Jaunpur News: पुलिस चेकिंग के दौरान मुठभेड़ दो पशु तस्कर के पैर में लगी गोली , गौ,तमंचा कारतूस बरामद

जौनपुर । वाहनों व संदिग्धों की चेकिंग के दौरान हुए पुलिस मुठभेड़ में दो पशु तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया जबकि एक तस्कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए मौके से फरार हो गया । मुठभेड़ में पुलिस के जबाबी फायरिंग में दोनो तस्करों के पैर में गोली लगी है, पुलिस ने तस्करों के कब्जे से एक पिकप गाड़ी चार गोवंशीय पशु दो देशी तमंचा ,खोखा दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया । बताया जाता है कि गौराबादशाहपुर के भुइली तिराहे पर थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर चंदन राय व थानाध्यक्ष खेतासराय त्रिवेणी सिंह अपने टीम के साथ वाहनों व संदिग्धों की चेकिंग कर रहे थे। तभी एक वाहन गोवंशीय पशुओं को भुइली गोदाम से गोड़हरा पुल की तरफ जाता दिखाई दिया। मौजूद दोनों टीम ने पिकअप को टार्च की रोशनी से रोका तो पिकअप चालक पुलिस वालों पर चढ़ाने का प्रयास करते हुए गोड़हरा पुल की तरफ भागने लगा। पुलिस टीम ने भुइली गांगीघाट से पहले पहुंचकर पिकअप को आगे से घेर लिया। तब तक गौराबादशाहपुर व खेतासराय की पुलिस टीम भुइली गोदाम की तरफ से मौके पर पहुंच गई। अपने आप को घिरता देख जल्दीबाजी में गांगी घाट की तरफ जाने वाले कच्चे मार्ग पर पिकअप वाहन को उतारने की कोशिश की लेकिन पिकअप फंस गई। इतने में केराकत के प्रभारी निरीक्षक रामजनम यादव अपनी टीम के साथ आ गए। अपने आप को घिरता देख पिकअप में सवार तीन व्यक्ति पिकअप से उतकर भागने लगे। इन बदमाशों ने भागते हुए पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया। तब आत्मरक्षा में थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर व खेतासराय ने जवाबी फायर किया। इससे दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई और घायल होकर गिर पड़े। एक बदमाश भाग गया। पकड़े गए बदमाश से नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम आशीष राय निवासी मुर्तजाबाद थाना केराकत व दूसरे ने तहजीब निवासी रानीमऊ थाना खेतासराय बताया। भागे हुए बदमाश के संबंध में आशीष राय ने बताया कि हम लोगों के साथ गाड़ी पर बबलू यादव निवासी केराकत बैठा था, जो भाग गया। घायल बदमाशों को मौके से सीएचसी चोरसंड रवाना किया गया। जहां से दोनों घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। तजीब अहमद पर खेतासराय व गौराबादशाहपुर थाने में सात व आशीष राय पर एक मुकदमा गौराबादशाहपुर में दर्ज है।