Varanasi News: जिला प्रभारी व एमएलसी अरुण पाठक ने लिखे दीवारों पर नारे “फिर एक बार मोदी सरकार

वाराणसी । भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर शुरू किए गए दीवार लेखन अभियान में बुधवार को राजर्षि मंडल में शिवपुर बाईपास रोड पर बूथ नंबर 67 पर जिला प्रभारी व एमएलसी अरुण पाठक ने दीवारों पर अपने हाथों से भाजपा का चुनाव निशान कमल का फूल बनाने के साथ ही कई मनभावन नारों के सहारे भाजपा की जीत की अपील लिखी। इसके साथ ही उन्होंने सभी पदाधिकारी से भी अपने-अपने क्षेत्र में दीवार लेखन अभियान चलाने की अपील की। भाजपा द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जनता के बीच प्रचार प्रसार के लिए दीवार लेखन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। लेखन के दौरान अरुण पाठक ने कहा कि “एक बार फिर से मोदी सरकार” यही हम सभी का संकल्प है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों और आम जनमानस को भी इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हम सभी मिलकर दीवार लेखन अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें तथा नरेंद्र मोदी को देश का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प की सिद्धि हेतु अपने दायित्वों का निर्वहन करें। महानगर मीडिया प्रभारी किशोर कुमार सेठ के अनुसार इस दौरान उनके साथ मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष रतन कुमार मौर्य, महानगर मंत्री डॉ हरि केसरी, अवधेश राय, खुशबू सिंह, गौरी शंकर जायसवाल, रोहित निगम, शिवाजी यादव आदि लोग मौजूद रहे।