Varanasi News: सुभाष भवन में रामोत्सव के दौरान लोक संस्कृति संगम का आयोजन

वाराणसी। मुस्लिम महिला फाउंडेशन व विशाल भारत संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को सुभाष भवन में अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से आह्लादित लोक संस्कृति संगम का आयोजन किया गया। इसमें भारत के विभिन्न राज्यों की संस्कृतियों का मिलन देखना सुखद रहा।मुस्लिम महिलाओं ने रामज्योति का वितरण पूरे लमही गांव में किया और शाम होते ही सभी ज्योतिदीप जगमगा उठे। दीपों की झिलमिलाहट के बीच असम से आए कलाकारों ने ढोल की थाप पर बिहू तो मणिपुर के कलाकारों ने मणिपुरी नृत्य प्रस्तुत कर दो संस्कृतियों के मिलन का सेतु बना दिया।आयोजन में जम्मू कश्मीर के कलाकारों ने कश्मीरी भाषा में गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. राजीव श्रीगुरुजी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं रामज्योति जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।