उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi News: काशी क्षेत्र के चिकित्सा प्रकोष्ठ का क्षेत्रीय सम्मेलन रविवार को आईएमए सभागार में आयोजित

वाराणसी । काशी क्षेत्र के चिकित्सा प्रकोष्ठ का क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 10.03.2024 दिन रविवार को होना निश्चित हुआ है। यह सम्मेलन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (I.M.A.) बनारस शाखा लहुरावीर, वाराणसी स्थित सभागार में होगा जिसमें काशी क्षेत्र के सभी 16 जनपद के पदाधिकारी संयोजक, सहसंयोजक, मंडल संयोजक एवं चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े अन्य लोग जैसे इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के डाक्टर, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव या पैरामेडिकल स्टाफ भी आमंत्रित हैं। काशी क्षेत्र के लोकप्रिय क्षेत्र अध्यक्ष आदरणीय श्री दिलीप सिंह पटेल जी हमारे मुख्य अतिथि होंगे और विशिष्ट अतिथि प्रदेश संयोजक डा० अभयमणि त्रिपाठी जी, प्रदेश सह संयोजक डा० अशोक कुमार सिंह जी, आई.एम.ए. अध्यक्ष डा० राहुल चन्द्रा जी उपस्थित रहेंगे।
इस सम्मेलन में समाज में चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ का क्या महत्व और किस तरह का योगदान है इस पर मुख्य रूप से चर्चा होगी। चिकित्सक भी चिकित्सा क्षेत्र में क्या परिवर्तन हुआ है और भविष्य में क्या अच्छा होने वाला है उस विशेष रूप से चर्चा करेंगे। प्रेसवार्ता में प्रमुख रूप से क्षेत्र संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ के डा० अशोक कुमार राय, क्षेत्र सह सुनील मिश्रा, महानगर संयोजक डा० अनिल ओहरी और डा० ओ०पी० सिंह उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन डा० अशोक राय ने किया।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button