Varanasi News: राष्ट्र सर्वोपरि की भावना से अपना मतदान करेगे फेरी पटरी ठेला व्यवसायीगण : अभिषेक निगम

वाराणसी । फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति द्वारा रविवार को स्थानीय पराड़कर स्मृति भवन में आयोजित मतदाता जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री शालिनी यादव जी ने कहा कि राष्ट्र सर्वोपरि की भावना के साथ हमें मतदान को बढ़ावा देने के लिए सभी पटरी व्यवसायियों को राजनीतिक उत्सवों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। यह हम सभी स्ट्रीट वेंडरों का एक संवैधानिक दायित्व है और हम सभी का कर्तव्य है कि हम इसे सावधानीपूर्वक निभाएं।मतदान जागरूकता का मतलब है कि हर नागरिक को उनके मतदान के महत्व को समझना चाहिए। यह हमारा दायित्व है कि हम अपने मत के लिए सही और उत्तम व्यक्ति के लिए करना चाहिए। यह एक सकारात्मक परिवर्तन लाने का एक माध्यम है। विशिष्ट अतिथि कंफेडेरेशन ऑफ फ्री ट्रेड यूनियन ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती माया पांडे जी ने कहा कि जो भी वृद्ध जन है ,जो आने जाने में अशक्त है उनको मतदान केंद्र तक पहुंचाने का प्रयास करें और इस चुनाव में फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति से जुड़े एक एक स्ट्रीट वेंडर द्वारा शत् प्रतिशत वोटिंग की जाए जिससे संपूर्ण राष्ट्र में हमारी काशी की अलग पहचान बने।
फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति सचिव अभिषेक निगम ने कहा कि इस चुनाव में राष्ट्र सर्वोपरि भावना से फेरी पटरी ठेला व्यवसायीगण अपना मतदान करेगे फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों की जो बात करेगा वही पुनः सत्ता पे राज करेगा।फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति संस्थापक जवाहर लाल जी की जयंती पर सभी अतिथियों ने पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर सिन्हा जी,फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति संरक्षक शिव कुमार शुक्ला जी,नगर निगम वाराणसी कर्मचारी संघ अध्यक्ष मनोज कुमार जी,नगर निगम कर्मचारी संघ महामंत्री वाचस्पति मिश्रा जी,फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति संरक्षक प्रकाश कुमार श्रीवास्तव जी,फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति संरक्षक अनिल कुमार जी,सोहन लाल आर्य जी,अखिलेश श्रीवास्तव,शिव प्रसाद पटेल,अनूप गुप्ता,गणेश यादव,राजू शर्मा,शीला देवी,दीपक रस्तोगी , सुभाष भारद्वाज,समेत सैकड़ों पदाधिकारी एवं पटरी व्यवसायीगण उपस्थित हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह ने व संचालन फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति सचिव अभिषेक निगम ने किया।