
नई दिल्ली । नागरिकता (संशोधन) अधिनियम यानी सीएए देशभर में लागू हो गया है। सोमवार को केंद्र सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई। इसी के साथ अब पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से दस्तावेज के बिना आने वाले गैर-मुस्लिम प्रवासियों को नागरिकता देने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। बीजेपी नेताओं ने केंद्र के फैसले का स्वागत किया है। पार्टी ने कहा- जो कहा सो किया।