उत्तर प्रदेश
Sitapur News: संदिग्ध परिस्थितियों में बारह घरों में आग लगने से कई बच्चो संग महिलाए झुलसी व पांच बकरिया जलकर हुई खाक

सीतापुर । रामकोट थाना क्षेत्र के ननोया गांव में बुधवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से 12 घर जलकर राख हो गए। घरों में रखा लाखों का सामान भी खाक हो गया।वहीं, आग की चपेट में आकर कई बच्चों संग महिलाएं भी झुलस गईं। इसमें पांच बकरियों की जलकर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी अनुज सिंह व एसपी चक्रेश मिश्र मौके पर पहुंच कर आग से झुलसे लोगो को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया ।