उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi News: मणिकर्णिका घाट पर रखी गई सीढ़ियों से हटेगीं लकड़ियाॅ

वाराणसी । मणिकर्णिका घाट एवं हरिश्चन्द्र घाट पर रखी गई बेतरतीब लकड़ियों को व्यस्थित रखी जायेगीं। इस सम्बन्ध में नगर निगम, वाराणसी में आज अपर नगर आयुक्त श्री राजीव कुमार राय की अध्यक्षता में महणकर्णिका घाट के लकड़ी व्यवसाइयों के साथ बैठक की गयी। बैठक में अपर नगर आयुक्त के द्वारा लकड़ी व्यवसायियों को निर्देशित किया गया कि उनके द्वारा घाट पर जो बेतरतीब लकड़ियाॅ रखी गयी हैं, उसे तत्काल हटा दें, किसी भी दशा में सीढ़ियों पर लड़ी नही रखी जायेगी। आये दिन समाचार पत्रों में इस बात की शिकायत प्राप्त हो रही है कि लकड़ी व्यवसायियों के द्वारा घाटों के सीढ़ी पर लकड़ी रखकर अतिक्रमण किया जा रहा है, तथा गन्दगी फैलाई जा रही है।

Advertisements

बैठक में उपस्थित सभी व्यवसायियों के द्वारा सीढ़ियों पर से तत्काल लकड़ियों को हटाये जाने हेतु सहमति व्यक्त की गयी। अपर नगर आयुक्त श्री राजीव कुमार राय के द्वारा बैठक में उपस्थित जोनल अधिकारी कोतवाली श्री संजय कुमार तिवारी को निर्देशित किया गया कि तत्काल प्रर्वतन दल के साथ मणिकर्णिका घाट पर जाकर लकड़ी व्यवसायियों के साथ मिलकर व्यवस्थित करायें।

बैठक में सहायक नगर आयुक्त/ जोनल अधिकारी श्री संजय कुमार तिवारी, पी0आर0ओ0 श्री संदीप श्रीवास्तव, लकड़ी व्यवसायियों में सर्वश्री अरुणकुमार सिंह, गजानंद पाण्डेय, संजय सिंह, दिनेश यादव, रवि यादव, नितेश यादव, भईयालाल यादव, सरित कुमार सिंह, विभूतीनारायण सिंह, विशाल खन्ना, विनोद यादव, कैलाश यादव आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button