उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi News: पुलिस आयुक्त श्री मोहित अग्रवाल द्वारा दशाश्वमेध, लक्सा एवं चौक थानों का किया गया आकस्मिक निरीक्षण

वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट श्री मोहित अग्रवाल द्वारा बुधवार को दशाश्वमेध, लक्सा एवं चौक थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त काशी जोन श्री प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन श्री चन्द्रकान्त मीणा व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध श्रीमती प्रज्ञा पाठक मौजूद रहे।

Advertisements

निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त द्वारा निम्न आदेश,निर्देश दिए गये-थाने पर आने वाले आगंतुकों/फरियादियों के लिए क्या सुविधा की गयी है के संबंध में जानकारी करते हुए निर्देश दिए गये कि आगंतुकों ,फरियादियों के लिए गुड़ एवं ठण्डे पानी की व्यवस्था रखी जाए तथा उनके बैठने हेतु छाये की उचित प्रबन्ध किया जाए। आगंतुकों/फरियादियों के साथ दुर्व्यवहार एवं टरकाने की शिकायत प्राप्त होने पर सम्बन्धित थाना प्रभारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।थाने पर आये आगंतुकों,फरियादियों से प्राप्त शिकायतों की कम्प्यूटर में फीडिंग की जाए और आवेदक को प्रार्थना पत्र पर की गयी कार्यवाही से अवगत कराया जाए।

सहायक पुलिस आयुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त एवं पुलिस उपायुक्त द्वारा आवेदकों के प्रार्थना पत्र पर की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में उनसे फीडबैक प्राप्त किया जाए। पुलिस आयुक्त द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि थाने पर नियुक्त महिला आरक्षियों को पुरूष आरक्षियों की भाँति बीट का आवंटन किया जाए तथा उनसे थाने में क्लर्कियल वर्क न लिया जाए अपितु फील्ड की ड्यूटी ली जाए। महिला आरक्षियों से चरित्र सत्यापन, पासपोर्ट की जांच, शस्त्र लाइसेंस की जांच, एच.एस. की जांच आदि कार्य लिये जाए।

थाने पर नियुक्त महिला उप निरीक्षक द्वारा गांवों में जाकर चौपाल लगाकर महिला से सम्बन्धित अपराधों के संबंध में लोगों को जागरूक किया जाए तथा उनसे उनकी शिकायत के बारे में पूछा जाए तथा उसका त्वरित निस्तारण कराया जाए।
पुलिस आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि महिला हेल्प डेस्क की भांति साइबर हेल्प डेस्क पर प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों की ड्यूटी ही लगायी जाए। साइबर क्राइम की शिकायत प्राप्त होते ही तत्काल अभियोग पंजीकृत किया जाए तथा सम्बन्धित बैंकों से समन्वय स्थापित करते हुए फ्राड की गयी धन राशि को वापस कराने की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित की जाए। साइबर हेल्प डेस्क का साइन बोर्ड थाने पर लगाया जाए। ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगे सीसीटीवी कैमरों की समीक्षा करते हुए अन्य महत्वपूर्ण चौराहों आदि स्थानों को चिन्हित कर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाए एवं थाना में कण्ट्रोल रूम बनाकर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी किये जाने के निर्देश दिए गये । आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत मतदान केन्द्रों का भ्रमण, अराजक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही, वांछित वारंटीयो की गिरफ्तारी, लाइसेंसी शखों का सत्यापन, शराब एवं मादक पदार्थों के विरूद्ध अभियान के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। थाना परिसर का निरीक्षण करते हुए थाना कार्यालय, बैरक में रह रहे कर्मचारियों के लिए आधारभूत
सुविधाएं, पेयजल की व्यवस्था तथा साफ-सफाई आदि की समुचित व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस आयुक्त द्वारा थानो के कार्यालय के रजिस्टरों/अभिलेखों का अवलोकन किया गया तथा रजिस्टरों को अद्यावधिक करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस आयुक्त द्वारा थाना क्षेत्र में होने वाली वाहन चोरी/नकबजनी व अन्य चोरियों के रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। पुलिस आयुक्त द्वारा थाना क्षेत्र में शरीर एवं सम्पत्ति सम्बन्धित घटित होने वाले अपराध, अपराध का तरीका, अपराधियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी एंव उनपर अंकुश लगाये जाने के क्रम में प्रभारियों को निर्देशित किया गया। पुलिस आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को यथाशीघ्र पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिया गया जिससे निकट भविष्य में किये जाने वाले निरीक्षण में ये कमियाँ परिलक्षित न हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button