उत्तर प्रदेशगाज़ीपुर
Ghazipur News: मुख्तार अंसारी के मौत के बाद मुहम्मदाबाद में पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात , बाजार बंद

गाजीपुर । मुख्तार अंसारी की मौत के बाद से ही पूरे जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है साथ ही मुहम्मदाबाद में पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है डीएम और एसएसपी भी क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे है शुक्रवार को कालीबाग स्थित पुश्तैनी कब्रिस्तान पर मुख्तार अंसारी का शव दफनाया जाएगा। मुख्तार अंसारी की मौत के बाद से ही पूरे जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बताया जा रहा है कि मुख्तार अंसारी का कब्र उनके पिताजी सुभानुल्लाह अंसारी के पांव के पास ही खोदी जा रही है। कब्रिस्तान के बाहर लगे गेट और खिड़कियों से अंदर के माहौल को देखने के लिए सैकड़ों लोगो की भीड़ इकट्ठा हो रही है। इस दौरान पुलिस टीम भी तैनात रही। वहीं, मोहम्मदाबाद बाजार पूरी तरह बंद है।