Varanasi News: हर हर महादेव का उद्घोष के साथ पीएम ने कहा हमे पुराने रिकार्ड को तोड़ना है, अबकी बार 400 पार करना है

वाराणसी । लोकसभा प्रत्यासी बनने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र के बूथ को मजबूत करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं से रविवार को वर्चुअली टिफिन बैठक करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कानून व्यवस्था, ख़ास करके महिलाओं की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि यूपी में हमारे योगी सरकार के कारण कानून व्यवस्था बेहतर हुई है। इसके लिए वे काफी मेहनत करते हैं। वर्चुली संवाद करते हुए मोदी हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ भोजपुरी में बोले कि अब हम बनारसी हो गए हैं, 2014 में मां गंगा ने बुलाया था, लेकिन अब मां गंगा ने गोद ले लिया है। कार्यकर्ताओं से बोले कि नए वोटरों को बनारस में हुए 10 सालों के कार्यों के बारे में जरूर जाकर बताएं। काशी विकास का रोल मॉडल बन गया है।महिला कार्यकर्ता से बात करते हुए बोले कि नवरात्र में महिलाओं से सम्बंधित सरकार द्वारा किये गए कार्यों व योजनाओं को घर-घर जाकर जरूर बताएं। पीएम ने विपक्ष के गठबंधन ‘इंडिया’ को आड़े हाथ लिया। बोले कि विपक्ष परिवारवाद, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण करता है। विपक्ष नारी शक्ति को नष्ट करना चाहता है। प्रधानमंत्री वर्चुली टिफ़िन बैठक करके अपने क्षेत्र के पदाधिकारियो से लेकर कार्यकर्ताओं तक बूथ प्रबंधन का मंत्र दिए। उन्होंने कहा कि बीते 10 सालों में जो काम हुआ है, उसको लेकर लगातार लोगों के बीच जाएं। काशी के विकास और विरासत की और काशी के नए रूप पर लोगों से चर्चा करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 में जब मैं पहली बार चुनाव लड़ने आया। तब से लेकर आज तक मुझे कभी पीछे देखना ही नहीं पड़ा है। सब चीजें आप लोगों ने संभाली है। हमे पुराने रिकॉर्ड को तोड़ना है। अबकी बार 400 पार करना है। 10 से 15 प्रतिशत वोट बढ़ाएं। लोगो को धुप बढ़ने से पहले सुबह जल्दी घरो से निकाले। लोक सभा वाराणसी विधानसभा कैंट बूथ नंबर 74 के अध्यक्ष राकेश सोनकर से बात करते हुए नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के विकास की तस्वीर को जाना और वोटरों को मतदान केंद्र तक ले जाने की बात कही। नरेंद्र मोदी ने 400 पार… का मंत्र देते हुए लोकसभा चुनाव को लेकर जीत की गारंटी के गुर सिखाए। पीएम वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के सभी 660 पोलिंग स्टेशनों से जुड़े थे। मोदी ने महानगर महिला मोर्चा वाराणसी शहर उत्तरी विधानसभा की ऋचा से भी बात की। इसी क्रम में रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के शक्ति केंद्र के संयोजक शिव शंकर पटेल से भी प्रधानमंत्री ने संवाद किया। फुलवरिया फोर लेन समेत यातायात परियोजना के बारे में जानकारी ली। मोदी ने ग्रामीण विकास के साथ ही पड़ोसी जिलों के विकास की भी चर्चा की। संगीता प्रजापति मंडल अध्यक्ष, महिला मोर्चा, सेवापुरी विधानसभा से बात करते हुए किसानों की भी चर्चा की।