UP News: हाईटेंशन करेंट से डंपर में लगी आग के चपेट में आने से डंपर चालक की दर्दनाक मौत

गोंडा । कोतवाली थाना क्षेत्र के सर्कुलर रोड के समीप बुधईपुरवा गांव स्थित नामी विद्यालय कैम्पस के पास रविवार को मिट्टी पटाई के दौरान 11 हजार की हाईटेंशन (एचटी) लाइन की चपेट में आने से डंपर में लगी आग से डंपर चालक के जलने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बता दे की कोतवाली क्षेत्र के सर्कुलर रोड के समीप बुधईपुरवा में स्थित नामी विद्यालय कैम्पस में पिछले कुछ दिनों से दिन रात मिट्टी पटाई का काम चल रहा है। पटाई के लिए पांच डंपर लगाए गए हैं। इनमें अयोध्या जिले का भी एक डंपर लगाया गया था। अयोध्या जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र इटौरा गांव निवासी डंपर चालक रामशकल पांडेय 48 वर्ष पुत्र रामचंद्र पांडेय भी मिट्टी पटाई का काम कर रहा था।