उत्तर प्रदेशगाज़ीपुर
Ghazipur News: पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुमे की नमाज शांतिपूर्ण से हुआ संपन्न

गाजीपुर । पुलिस प्रशासन द्वारा की गई कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मस्जिदों में रमजानुल मुबारक के अलविदा जुमे की नमाज पढ़ी गई। जुमा-तुल-विदा की नमाज शुक्रवार को मस्जिदों में अदा की गई। नमाजियों की संख्या अधिक होने की संभावना को लेकर मस्जिदों में व्यवस्था की गई है। पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया हैं। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह गाजीपुर शहर क्षेत्र में भ्रमण कर जायजा लेते रहे । उन्होंने बताया कि अलविदा की नमाज सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराया जा गया है। जूमे की नमाज को लेकर गाजीपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस बल भ्रमणशील होकर अलविदा की नमाज को सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया है।