Jaunpur News: निषाद बस्ती में लगी भीषण आग 14 परिवारों का 30 रिहायशी छप्पर जल कर हुआ खाक

जौनपुर । कृष्णापुर गांव के निषाद बस्ती में गुरुवार को अज्ञात कारणों से14 परिवारों के 30 रिहायशी छप्पर में आग लगने से तीन लाख से भी ज्यादा का सामान जल कर खाक हो गया ।
घटना के चार घंटे बाद अग्निशमन टीम की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग की घटना में रिहायशी छप्पर में रखा राशन, कपड़ा, एक बाइक समेत सारा सामान जलकर राख हो गया। इसमें से नौ परिवार को प्रधानमंत्री आवास नहीं मिला है।आगजनी में रामप्रसाद निषाद पुत्र दूधनाथ, बड़ेलाल पुत्र जयकरन, रमेश पुत्र जयकरन, विपिन पुत्र जयकरन, राजेश पुत्र जयकरन, खिलाड़ी पुत्र मेवालाल, सोहनलाल पुत्र मेवालाल, साहेब लाल पुत्र कल्पनाथ, सुनील पुत्र हकड़ू, राकेश पुत्र हकड़ू, बजरंगी पुत्र धर्मराज, फागुलाल पुत्र मेवालाल, इंद्रपति पुत्र मेवालाल, कलावती पत्नी स्व.सोहनलाल है।मामले की जांच कराई जा रही है। आग लगने के कारण का पता लगने के बाद मुआवजा तय हो पाएगा।