उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi News: श्री काशी विश्वनाथ धाम में प्रदोष तिथि के उपलक्ष्य में शिवार्चन संगीत संध्या का आयोजन

वाराणसी 6 अप्रैल। श्री काशी विश्वनाथ धाम में प्रदोष तिथि के उपलक्ष्य में शिवार्चनम संगीत संध्या का आयोजन किया गया। यह आयोजन कॉरिडोर स्थित मंदिर चौक क्षेत्र में किया गया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा प्रत्येक प्रदोष तिथि एवं मास शिवरात्रि पर भजन संगीत संध्या आयोजित किए जाने के निर्णय के पश्चात इस श्रृंखला का प्रथम कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री विश्वनाथ जी के दर्शनार्थी श्रद्धालुओं ने इस कार्यक्रम का भाव विभोर हो कर आनंद उठाया। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, एसडीएम श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र परिषद, मंदिर न्यास परिषद सदस्य प्रो ब्रजभूषण ओझा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति कार्यक्रम में रही। विशेष रूप से दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार के संस्थापक संचालक डॉक्टर आशीष गौतम की गरिमामय उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा में और भी अभिवृद्धि हुई।

Advertisements

डॉक्टर सत्यावर प्रसाद, संगीत विभाग बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, डॉक्टर नंदलाल सिंह, रसायन विज्ञान विभाग बीएचयू, दिव्य प्रेम सेवा मिशन काशी के प्रमुख श्री प्रकाश सिंह सहित अनेक श्री विश्वनाथ के भक्तजनों द्वारा कार्यक्रम का आनंद लिया गया। ध्यातव्य है कि श्रृंखला का दूसरा कार्यक्रम कल दिनांक 7 अप्रैल 2024 को मास शिवरात्रि के उपलक्ष्य में आयोजित किया जाएगा। शिवार्चनम में अपनी प्रस्तुतियां श्री काशी विश्वनाथ धाम में प्रस्तुत करने के इच्छुक कलाकार मुख्य कार्यपालक अधिकारी कार्यालय नीलकंठ भवन में अपनी सम्मति प्रेषित कर सकते हैं। कलाकार ceoskvparishad@gmail.com पर भी प्रदोष तिथि एवं मास शिवरात्रि में अपनी उपलब्धता के आधार पर सम्मति प्रेषित कर सकते हैं। मंदिर प्रशासन द्वारा प्राप्त सम्मतियों में से ही लब्ध प्रतिष्ठित कलाकारों को अवसर उपलब्ध कराया जाएगा। मंदिर न्यास कलाकारों को अवसर उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में स्थानीय एवं बाह्य कलाकारों को समान अवसर उपलब्ध कराने का यथासंभव प्रयास किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button