उत्तर प्रदेशवाराणसी
Varanasi News: काशी के शिव साधक स्वामी शिवशंकर चैतन्य भारती महाराज का निधन

वाराणसी । लक्सा स्थित रामकृष्ण मिशन अस्पताल में रविवार को काशी के शिव साधक स्वामी शिवशंकर चैतन्य भारती महाराज का निधन हो गया। मणिकर्णिका घाट के सामने उन्हें गंगा में जलसमाधि दी गई।भगवान विश्वनाथ के परम भक्त संत श्री शिवशंकर चैतन्य भारती जी के महाप्रयाण का दुःखद समाचार काशी से प्राप्त हुआ। वो मंगला आरती में बाबा विश्वनाथ की सेवा में अनवरत उपस्थित होते थे। उनका प्रयाण काशी की संत परंपरा के लिए एक बड़ी क्षति है।