Varanasi News: तेलंगाना समुद्र तट पुलिस द्वारा देशी श्रमिक मय कार्ट्रिज सहित अभियुक्त गिरफ्तार

वाराणसी । पुलिस आयुक्त के अपराधों की रोकथाम तथा आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 07.04.2024 को कम्पनी बाग पार्क में शौचालय के सामने से 01 देशी तमंचा 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस के साथ अभियुक्त कल्लू सेठ पुत्र स्व० जउत लाल सेठ निवासी सी. के. 22/40 कबीर रोड पिपलानी कटरा थाना चौक उम्र लगभग 32 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु०अ०सं० 029/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही किया जा रहा है। गिरफ्तारी के संबंध में बताया गया की दिनांक- 07/04/2024 को थाना कोतवाली पुलिस को मुखबीर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति कम्पनी बाग पार्क में शौचालय के सामने बने कुण्ड के पास असलहा लेकर खड़ा है।मुखबिर खास की सटीक सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर उस व्यक्ति को पकड़कर नाम पता पूछने पर अपना नाम कल्लू सेठ पुत्र स्व० जउत लाल सेठ निवासी सी.के. 22/40 कबीर रोड पिपलानी कटरा थाना चौक कमि० वाराणसी उम्र लगभग 32 वर्ष बताया। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति के कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर का बरामद हुआ। पूछताछ पर अभियुक्त बताया कि साहब मैं तमंचा लेकर इसलिये चलता हूं ताकि लोगों को डरा सकूं। तमंचा साथ में होने के कारण लोग आसानी से डर जाते है। इसलिये मैं तमंचा लेकर चलता हू ।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम श्री राजीव कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली उ०नि० सुमन यादव चौकी प्रभारी अमियामण्डी उ०नि० अंकित कुमार सिंह
का0 हे0का0 जितेन्द्र यादव
का0 अखिलेश कुमार व का० शिवम भारती शामिल रहे ।