Mumbai News: द ग्रेट इंडियन कपिल शो खूब सुर्खियों में , हसबैंड को लेकर कुछ ऐसा कहा की हंसी छूट गई

मुम्बई। हंसी मजाक और एक दूसरे की टांग खिंचाई को लेकर कपिल ने परिणीति चोपड़ा से उनके हसबैंड को कुछ ऐसा कहा की उनकी हसीं छूट गई। ,द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ इसलिए भी खूब सुर्खियों में है क्योंकि इसमें बड़े समय बाद सुनील ग्रोवर साथ दिख रहे हैं। दोनों के बीच हुई लड़ाई के बाद ये पहला मौका है जब सबको हंसाने दोनों फिर से साथ लौटे हैं। हाल ही में शनिवार को शो का दूसरा एपिसोड जारी किया गया था जिसमें भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर पहुंचे थे। इससे पहले एपिसोड में नीतू कपूर और रणबीर कपूर के साथ रिद्धिमा भी पहुंची थीं।’द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का प्रोमो रिलीज हो गया है जिसमें इस बार स्टेज पर ‘चमकीला’ के कलाकार और डायरेक्टर खूब मस्ती करते दिख रहे हैं। शादी के बाद परिणीति पहली बार कपिल के शो पर पहुंची हैं और इस शो के प्रोमो में कपिल परिणीति चोपड़ा की खिंचाई कर रहे हैं और कहते दिख रहे हैं कि राघव राजनीति करते करते परिणीति परिणीति कब से करने लगे।दूसरी तरफ सुनील ग्रोवर दिलजीत के साथ मजाक-मस्ती करते दिख रहे हैं। वहीं सुनील ग्रोवर कपिल से अपनी लड़ाई को लेकर भी मजाक करते दिख रहे हैं और कहते हैं- अब मैं 6 साल पहले वाली नहीं रही, अब मैं एक बात के चार जवाब देती हूं समझे? सुनील की ये बातें सुनकर वहां मौजूद सभी लोग ठहाके मारकर हंस पड़ते हैं। इस शो में परिणीती और दिलजीत अपनी आवाज का जादू भी चलाते दिखेंगे। बता दें कि दिलजीत तो फेमस सिंगर हैं ही, परणीति भी गाने में खुब माहिर हैं। ये नया शो शनिवार को नेटफ्लिक्स पर टेलिकास्ट किया जाएगा।बता दें कि ‘चमकीला’ इसी महीने 12 अप्रैल को ओटीटी प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया है। बता दें कि ये फिल्म पंजाब के ऑरिजिनल रॉकस्टार कहे जाने वाले मशहूर पंजाबी सिंगर अमर की चमकीला पर बनी फिल्म है।