Varanasi News: लोकसभा सीट के प्रत्याशी अजय राय संत प्रेमानंद महाराज से लिया आशीर्वाद , मिला जीत का मंत्र

वाराणसी , बृंदाबन । लोकसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व वाराणसी लोकसभा सीट से प्रत्याशी अजय राय ने संत प्रेमानंद महाराज से वृंदावन में मुलाकात की। उन्होंने बाबा विश्वनाथ का स्मृति चिह्न देकर संत प्रेमानंद का आशीर्वाद प्राप्त किया। इन दौरान प्रेमानंद महाराज ने अजय राय को जीत का मंत्र दिया। संत प्रेमानंद महाराज ने कहा कि मेरा सिद्धांत है कि न कभी प्रलोभन न कोई भय अपने कर्तव्य में आगे बढ़ते रहें। उन्होंने कहा कि विजय और पराजय को लक्ष्य न बनाएं। राष्ट्र सेवा का लक्ष्य रखकर आगे बढ़ते रहिए। आप अपने भाव में पराजित हो गए तो फिर पराजित हैं, इसलिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए आगे बढ़िए। आप अपने आपको को कभी पराजित न समझें। अपने भाव में आगे बढ़ते रहें। आज नहीं तो कल विजय श्री ही प्राप्त होगी, क्योंकि जो कभी टूटता नहीं है, उदास नहीं होता है वह निश्चय ही विजय प्राप्त करता है।