Varanasi News: वरुणा ज़ोन के विभिन्न थाना क्षेत्रों मे हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा तीन चोर गिरफ्तार , आभूषण ,नगदी ,तमंचा , कारतूस बरामद

वाराणसी । पुलिस आयुक्त के द्वारा चोरी , लूट ,नकबजनी की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैंट के नेतृत्व में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य व मुखबिर की सहायता से कमिश्नरेट वाराणसी के थाना लालपुर पाण्डेयपुर व थाना चोलापुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 1 मु0अ0सं0 33/24 धारा457/380/411/413/414 भा०द०वि० थाना लालपुर पाण्डेयपुर 2 मु0अ0सं0 75/24 धारा454/380/411/413/414 भा०द०वि० थाना लालपुर पाण्डेयपुर 3 मु0अ0सं0 104/24 धारा 454/380/411/413/414 भा0द0वि0 थाना लालपुर पाण्डेयपुर व 4- मु0अ0सं0 90/24 धारा 457/380/411/413/414 भा0द0वि0 थाना चोलापुर से संबंधित वांछित 03 नफ़र शातिर अभियुक्तगण राजू दास पुत्र रणजीत दास निवासी व्यासपुर साहोपुरी थाना मुगलसराय जिला चन्दौली, बबलू राजभर पुत्र शिवधनी राजभर निवासी हीरामनपुर थाना सारनाथ वाराणसी व रामसागर उर्फ अभिषेक कुमार पुत्र बाबूलाल निवासी हरसोस थाना जंसा वाराणसी को रिंग रोड एढे मोड़ के पास से आज दिनांक 12.04.2024 को समय करीब 04.30 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी गये सफेद व पीली धातु के आभूषण, कुल 23200/- रु0 नगद, 02 अदद अवैध देशी तमंचा व 02 अदद कारतूस, 01 अदद लोहे का सब्बल व घटना में प्रयुक्त 02 अदद वाहन को बरामद कर थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन द्वारा 20,000/- रु0 इनाम की घोषणा की गयी।
अभियुक्तगण ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग पहले मोटरसाईकिल व आटो से गली मोहल्ले में घूम-घूम कर एकान्त व बंद पड़े मकान की खोज करते हैं और उस मकान के मालिक का नाम-पता मालूम करके उनके न रहने पर मौका पाकर वहाँ चोरी कर लेते हैं। चोरी करने के बाद जो सामान मिलता है उसे छुपा कर रख लेते हैं और मौका पाकर चोरी के माल को हम लोग पकड़े जाने के डर से नजदीक के सोनार को न देकर बाहर राहगीरों के हाथ अपनी परेशानी बताकर गहने व जेवरात को एक-एक करके बेंच देते हैं। चोरी के दौरान जो नगद रुपया मिलता है उसे तत्काल हम लोग मिल कर बांट लेते हैं तथा चोरी के दौरान गहना व जेवरात एक-एक करके बेचने के बाद जो पैसा मिलता है फिर उसे भी बराबर बांट लेते हैं। इसी क्रम मे हमने रिंग रोड के पास बंद मकान में ग्राम गोइठहा में दिनांक-02/04/2024 को दिन में ऋतुराज श्रीवास्तव के घर से जो जेवरात व रुपयों की चोरी किये थे उसमें से कुछ सामान हम लोग बेंच दिये थे और उसी में से 01 सोने की चैन, 02 चांदी की बिछिया, 02 चांदी का पायल व 15000/-रु0 बचे है। उसी दिन ही सांई उदयपुर गांव में हमने अनुपमा के घर से जो जेवरात व रुपयों की चोरी किये थे उसमें से कुछ सामान हम लोग बेंच दिये थे और उसमे से 02 सोने का टप्स, 01 सोने की अंगुठी, 04 चांदी का पायल, 04 चांदी का बिछिया व नगद 3000/- रु0 बचे हैं तथा दिनांक 09/03/2024 को गांव गोइठहां में ही रवि प्रताप सिंह के बंद मकान में हम तीनों लोग दिन में ही घर में घुस कर जेवरात चोरी किये थे उसमें से कुछ सामान हमलोग बेंच दिये थे जिसमें से 04 सोने की अंगुठी, 01 सोने का हार, 02 कान का टप्स, 01 मंगलसुत्र हमारे पास बचा है। दिनांक 06/02/2024 को बबलू व रामसागर दोनों लोग ही रात के समय ग्राम ऐड़े में अमन श्रीवास्तव के मकान में जेवरात व रुपयों की चोरी किये थे उसमें से कुछ सामान हमने बेंच दिया और उसमे से 02 सोने की कान की बाली, 04 चांदी का पायल, 02 चादी की बिछिया व नगद 5200/- रु० ही बचे हैं।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पलिस टीम प्रभारी निरीक्षक राज कुमार थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट ,उ0नि0 राम केवल यादव उ0नि0 ब्रह्म दत्त मिश्रा
उ0नि0 अमरजीत कुमार उप 0नि0 विजेन्द्र सिंह उ0नि0 विद्या सागर हे0का0 सुरेन्द्र मौर्या का0 मनीष तिवारी का0 सूरज तिवारी
उ0नि0 प्रशांत पांडेय का0 लाल साहब शामिल रहे ।