उत्तर प्रदेशचंदौली

Chandauli News: अलीनगर पुलिस ने अंतरजनपदीय ऑटो लिफ्टर गैंग के तीन सदस्य को किया गिरफ्तार कट्टा कारतूस बरामद

चंदौली । पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने व प्रभावी तरीके से रात्रि कालीन चेकिंग किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री विनय कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पं0 दीन दयाल उपाध्याय नगर श्री अनिरूद्ध सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम तथा प्रभारी निरीक्षक श्री हरिनारायण पटेल के नेतृत्व में स्वाट व सर्विलांस टीम जनपद चन्दौली द्वारा आज दिनांक 13.04.2024 को भोर में करीब 03.10 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान सकलडीहा तिराहे से करीब 200 मीटर आगे से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियों क्रमश इरफान पुत्र मो0 आरिफ निवासी सरेसर थाना अलीनगर उम्र करीब 22 वर्ष , अफजल पुत्र अख्तर अली निवासी नसीरपुरपट्टन थाना अलीनगर उम्र करीब 19 वर्ष तथा (3) रफीक पुत्र रज्जाक निवासी मचियाव थाना भभुआ जनपद कैमूर भभुआ बिहार हाल पता ग्राम सरेसर थाना अलीनगर चन्दौली उम्र करीब 30 वर्ष को रोक कर चेक किया गया तो तीनों संदिग्ध व्यक्तियों की जामा तलाशी में सभी के पास से एक – एक अदद तमंचा 315 बोर व एक ,एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर का बरामद हुआ । जिस मोटरसाइकिल पर वह तीनों व्यक्ति सवार थे के सम्बन्ध में मौके पर जाँच किया गया तो वाहन चोरी का होना पाया गया ।
पूछताछ के दौरान यह भी पाया गया कि इन लोगों का एक संगठित गिरोह है जिसका मुखिया रफीक पुत्र रज्जाक निवासी मचियाव थाना भभुआ जनपद कैमूर भभुआ बिहार हाल पता ग्राम सरेसर थाना अलीनगर चन्दौली है तथा ये लोग वाहनों व सड़क पर खड़े वाहनों की बैटरी के चोरी के अपराधों में विगत कई वर्षों से लिप्त हैं तथा ये लोग आज बिहार जाकर चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने की फिराक में थे इनके द्वारा यह भी चोरी की तीन और मोटरसाइकिलें व चोरी की बैटरी इरफान के घर के पीछे झाड़ियों में पुआल से ढ़ककर रखना बताया गया जिस पर साथ ले जाकर उनकी निशानदेही पर उक्त स्थान से तीन अन्य चोरी की मोटरसाइकिल व दो अदद चोरी की बैटरियों को बरामद किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 56/24 धारा 411,414 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है नोट–अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके अन्य आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक शेषधर पाण्डेय थाना अलीनगर
निरीक्षक श्री हरिनरायण पटेल , प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस /स्वाट टीम जनपद चन्दौली उ0नि0 राजेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी आलूमिल थाना अलीनगर उ.नि. जितेन्द्र उपाध्याय चौकी प्रभारी लौंदा हे0का0 विजेन्द्र कुमार सिंह स्वाट टीम हे0का0 प्रीतम कुमार स्वाट टीम जनपद चन्दौली
हे0का0 रामानन्द यादव स्वाट टीम जनपद चन्दौली
हे0का0 आनन्द कुमार सिंह स्वाट टीम जनपद चन्दौली
हे0का0प्रेम प्रकाश यादव सर्विलांस टीम हे0का0 मन्टु सिंह सर्विलांस टीम हे0का0 अनन्त देव थाना का0नीरज मिश्रा सर्विलांस टीम का0 अजीत सिंह सर्विलांस टीम का0 मनीष कुमार सर्विलांस टीम का0 मनोज यादव सर्विलांस टीम का0 धर्मेन्द्र यादव का0 आशुतोष यादव शामिल रहे ।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button