Varanasi News: आस्था वेलफेयर सोसाइटी के मुफ्त शिक्षण सहायता शिविर द्वारा अंबेडकर जयंती ग्राम रमना मलहिया में मनाई गई

वाराणसी । आस्था वेलफेयर सोसाइटी, सुसुवाही, वाराणसी द्वारा दिनांक 14 अप्रैल 2024 को ग्राम रमना मलाहिया, वाराणसी में “चलो चलें स्कूल” और “बेटी बचाओ, बेटी पढाओ” जागरूकता अभियान के तहत संस्था द्वारा ग्राम रमना मलहिया बस्ती में अंबेडकर जयंती मनाई गई और इसमें ग्राम रमना मलहिया के ग्रामीणों और छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर श्री मनोज राय, शिक्षक व समाजसेवी ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला। श्री विजय पांडेय ने बाबा साहब के शिक्षा और उसके उद्देश्य पर ग्रामीणों को बताया। श्री अतुल सिंह समाजसेवक ने ग्रामीण छात्रों को उपहार दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की तरफ से समाजसेवक श्री अतुल सिंह, अनिमेष कुमार, अनुष्टुप कुमार, सुनील भारती, पुष्पा भारती, रूबी कुमारी, अरुण पाण्डेय, शिबू कुमारी, राघवेन्द्र, ज्योति, अदिति, मीरा सिंह ने सहयोग दिया । कार्यक्रम का संचालन सुनील भारती और रूबी कुमारी के द्वारा हुआ।