Varanasi News: रेलवे सुरक्षा बल ने प्लेटफार्म पर घूम रही महिला को किया गिरफतार, कब्जे से चोरी का सामान बरामद

वाराणसी । रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक अंजू लता द्विवेदी द्वारा चोरी लूट नकजनी की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कांस्टेबल रमेश कुमार यादव व महिला कांस्टेबल कुमारी अर्चना सिंह सभी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट वाराणसी सिटी अपराधी गतिविधि निगरानी में सारनाथ रेलवे स्टेशन पर मशगूल थे कि तभी चौकी प्रभारी जीआरपी वाराणसी सिटी उप निरीक्षक विवेकानंद यादव साथ स्टाफ साथ स्टाफ अपराधिक निगरानी में सारनाथ रेलवे स्टेशन पर मशगूल मिले साथ मिलकर TOPB के संबंध में बातचीत हो ही रही थी कि तभी मुखबिर खास द्वारा प्राप्त सूचना कि एक महिला संदिग्ध अवस्था में तीन-चार दिन से रेलवे स्टेशन सारनाथ पर घूम रही है जो अभी स्टेशन के पूर्वी छोर की तरफ है पकड़ कर पूछताछ किया गया व जामा तलाशी ली गई तो उसके अपना नाम सेमरी उर्फ रंगीला देवी उर्फ पूजा पासी पत्नी सोल्जर खरवार निवासी बराठी, विदेशी टोला, अंगोठी गोला जिला रोहतक बिहार उम्र करीब 35 वर्ष एवं उसके पास से चोरी का एक अदद लेडिस पर्स लाल रंग का व 1305 रुपया नगद एक आधार कार्ड, पैन कार्ड , एक बिछिया, पायल का दो छोटा-छोटा टुकड़ा व दो पासपोर्ट साइज फोटो संबंधित 11/24 अंडर सेक्शन 379 आईपीसी दिनांक 18.04.24 व एक रियलमी मोबाइल संबंधित 56/23 अंडर सेक्शन 379 आईपीसी थाना जीआरपी मऊ बरामद हुआमौके पर विधिक कार्यवाही कर अग्रिम कार्रवाई हेतु जीआरपी वाराणसी सिटी द्वारा किया जाया रहा है ।