Varanasi News: भेलपर पुलिस ने 572 नशीला गोली अल्प्राजोलम के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

वाराणसी । पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी महोदय व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के कुशल निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना भेलूपुर कमिश्नरेट विजय कुमार शुक्ला की टीम द्वारा दिनांक 19.04.2024 को देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन व तलाश वांछित अभियुक्त के क्रम में अभियुक्त रवि पाल S/O स्व० हरीपाल नि0 एस सेल 24 वीडिए कॉलोनी बड़ी गैवी भेलूपुर वाराणसी स्थाई पता शिवनगर चकेरी मोड प्लाट नंबर 3 चकेरी रोड कत्तिसफीपुर हरजिंदर नगर कानपुर नगर उम्र करीब 50 वर्ष को 572 नशीला गोली अल्प्राजोलम के साथ शिवरतनपुर चूना वाली गली थाना भेलूपुर कमिश्ररेट वाराणसी से दिनांक 19.04.2024 को गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि मेरा नाम रवि पाल S/O स्व० हरीपाल नि० एस सेल 24 वीडिए कॉलोनी बड़ी गैवी भेलूपुर वाराणसी स्थाई पता शिवनगर चकेरी मोड प्लाट नंबर 3 चकेरी रोड कत्तिसफीपुर हरजिंदर नगर कानपुर नगर उम्र करीब 50 वर्ष है। साहब मैं स्वयं नशीला दवा खाता हूं व घूम-घूम कर नशे की गोली लोगों को बेचता भी हूं जिससे प्राप्त पैसे से जीवकोपार्जन करता हूं व बताया कि अभी भी मेरे पेंट की दाहिने जेब में नशीली गोलियां पड़ी हुई है। बरामद एवं गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक श्री विजय कुमार शुक्ला उ0नि0 श्री दिनेश कुमार मौर्या का0 अशोक मौर्या का0 संदीप कुमार शामिल रहे ।