Varanasi News: लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम ने शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी दर्जनों मोबाइल फोन समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स व 1850/- रू0 नकद किया बरामद __

वाराणसी । पुलिस आयुक्त के द्वारा चोरी/लूट/नकबजनी की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैंट के नेतृत्व में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य व मुखबिर की सहायता से थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-0125/2024 धारा 457,380,411 भा0द0वि० थाना लालपुर पाण्डेयपुर से संबंधित वांछित नामजद अभियुक्त धीरज शर्मा पुत्र शीतला प्रसाद शर्मा निवासी-एस 2/69 पाण्डेयपुर गाँव थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी को प्रेमचन्द्र नगर कालोनी के पार्क से दिनांक-20.04.2024 को समय करीब 21.25 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से कुल 16 अदद की-पैड मोबाईल फोन, 01 अदद नेक बैंड, 05 अदद इयर बड्स, 02 अदद ब्लूटूथ स्पीकर, 05 अदद मोबाईल चार्जर, 08 अदद डाटा केबल छोटा/बड़ा, 03 अदद पुराने एन्ड्रायड फोन व 1850/- रुपये नगद बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी की सम्बन्ध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के संबंध में बताया गया की दिनांक 16.04.2024 को वादी मुकदमा श्री अविनाश त्रिपाठी पुत्र विजय त्रिपाठी निवासी SA 2/7 J-9-K विराट नगर कालोनी पाण्डेयपुर जनपद वाराणसी ने दिनांक-13/04/24 को SA 2/418 पाण्डेपुर छोटा लालपुर आजमगढ़ रोड, चौरा माता मंदिर के पास स्थित उनकी दुकान R.A. Enterprises से 28 पिस की-पैड फोन तथा 06 पीस स्मार्ट फोन चोरी हो जाने के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना लालपुर पाण्डेयपुर मे मु0अ0सं0-0125/2024 धारा 457,380 भा०द०वि० पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ0नि0 संतोष कुमार थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी द्वारा संपादित की जा रही है गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली प्लिस टीम उ0नि0 संतोष कुमार थाना लालपुर पाण्डेयपुर प्रशि० उ०नि० चन्द्रेश प्रसाद प्रशि० उ0नि0 करुणाशील , का,अमरेश कुमार यादव शामिल रहे ।