Chandauli News: अपराधियों पर कहर बनकर टूटी चंदौली पुलिस , 25000 हजार का इनामिया को किया गिरफतार

चन्दौली । पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक श्री विनय कुमार सिह एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर श्री अनिरूद्ध सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय श्री विजय बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मु0अ0स0 310/2023 धारा3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली में वांछित अभियुक्त व 25000 रुपये का इनामियाँ इशहाक पुत्र मो0 अहमद निवासी तलापतिवारी थाना पुरामुफ्ती जनपद प्रयागराज उम्र करीब 52 वर्ष की गिरफ्तारी हेतु बार बार दबिश दिया जा रहा था एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा 25000/- रुपया का पुरस्कार घोषित किया गया था । मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त इशहाक उपरोक्त को मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनांक 23.04.24 को समय करीब 10.15 बजे चन्धासी मंडी पोखरा के पास के मन्दिर से गिरफ्तार कर लिया गया । नियमानुसार हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
गिरफतार अभियुक्त ,इशहाक का
आपराधिक इतिहास का विवरण अभियुक्त इशहाक पुत्र मो. अहमद निवासी तलापतिवारी थाना पुरामुफ्ती जनपद प्रयागराज का एक नाजायज सुसंगठित गोवंश तस्करी करने वालों का एक आपराधिक गिरोह है जिसका सक्रिय सदस्य जो अन्तर्रप्रान्तीय स्तर पर सक्रिय है। इस गिरोह के सरगना इशहाक द्वारा अपने तथा अपने गैंग के सदस्य के आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ हेतु गोवंशों को वध के आशय से क्रूरता पूर्वक बांधकर बिहार के रास्ते तस्करी कर वाहन से परिवहन कर पश्चिम बंगाल ले जाने तथा बिक्री करने का अपराध किया जाता रहा है तथा प्राप्त धनराशि आपस में बांटकर अपने तथा अपने परिवार के ऐश आराम पर व्यय करते हैं तथा अपने परिवार के सदस्यों के लिये धन सम्पत्ति का अर्जन करता है। गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर अभियुक्त व उसके गिरोह के विरूद्ध वाराणसी के थाना लंका, कौशाम्बी के थाना कोखराज व जनपद चन्दौली के थाना अलीनगर थाना सैयदराजा व थाना मुगलसराय मे गो वंशो की तस्करी, अवैध शस्त्र रखने व डकैती के अभियोग पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह थाना मुगलसराय उ0नि0 श्री मो0 अरशद चौकी प्रभारी दुल्हीपुर उ0नि0 श्री नसीबुद्दीन हे0का0 गौरव सिंह शामिल रहे ।