Chandauli News: सैयदराजा द्वारा संगठित पशु तस्करी गिरोह का 01 सदस्य चढ़ा पुलिस के हत्थे

चन्दौली । पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में शराब व गौ तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही के क्रम मे विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक (सदर) व राजेश राय क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण मे सत्यनारायण मिश्रा प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान 01 डीसीएम जिसमें 30 राशि गोवंशों को क्रूरतापूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जाते समय सघन चेकिंग अभियान के दौरान नौबतपुर पुलिस बूथ के पास से 01 गोतस्कर को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसगंत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
घटनाक्रम दिनांक 24.04.2024 को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ पशु तस्कर उ0प्र0 की सीमा से बिहार राज्य होते हुए गोवंशीय पशुओं को क्रूरतापूर्ण तरीके से एक डीसीएम वाहन में लादकर वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे हैं उपरोक्त सूचना पर उ0नि0 दिलीप श्रीवास्तव मय हमराहीयान द्वारा नौबतपुर पुलिस बूथ के पास चेकिंग अभियान चलाया जाने लगा कि चेकिंग के दौरान गोवंश लदे एक डीसीएम के चालक द्वारा पुलिस टीम को देखकर डीसीएम पीछे मोड़ने लगा।

वहा मौजूद समस्त पुलिस बल द्वारा घेराबंदी करके डीसीएम अशोक लि लैण्ड वाहन संख्या BR 06 GC 8621 को मय चालक पकड़ लिया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सुसगंत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पुछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह तथा वाहन मालिक व उसके साथ अन्य लोग थे जिनका नाम मुझे नही मालूम हम सभी लोग मिलकर लालगोपालगंज नबावगंज प्रयागराज से गोवंशो को लोड करवाये थे तथा एक व्यक्ति रैकी कर गाड़ी पार करवाता है। एकत्र जानवरों को गाड़ी से लादकर इलाहाबाद, भदोही, वाराणसी व विहार के रास्ते पश्चिम बंगाल के रास्ते वध हेतु ले जा रहे थे।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त समसेर पुत्र बदरुदीन निवासी बेलौरी थाना मोहनिया जिला कैमूर बिहार उम्र 32 वर्ष गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली का स्थान- नौबतपुर पुलिस पिकेट मोड के पास बफासला 06 किमी पूर्व दिनांक 24.04.2024 समय 16.40 बजे बरामदगी का विवरणः-30 राशि गोवंश ( 27 राशि जीवित व 03 अदद मृत) एक अदद डीसीएम अशोक लि- लैण्ड बीआर 06 जीसी 8621 एक अदद मोबाइल फोन इनफिनिक्स कम्पनी 200 रुपये नगदी एक अदद चाकू गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
निरीक्षक सत्य नारायण मिश्रा- प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा उप निरीक्षक- दिलीप श्रीवास्तव हे0का0 गोविन्द सिंह हे0का0 विपलेश राय.हे0का0 वीरेन्द्र प्रसाद.हे.का रुपनारायण सिंह का. राजेन्द्र प्रसाद का0 जितेन्द्र चौहान ,का0 अनन्त राय शामिल रहे ।