Varanasi News: पुलिस उपायुक्त जोन काशी द्वारा आदमपुर थाने का किया गया निरीक्षण , दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

वाराणसी । पुलिस उपायुक्त जोन-काशी कमिश्नरेट श्री प्रमोद कुमार द्वारा थाना आदमपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त द्वारा निम्न आदेश-निर्देश दिये गये-पुलिस उपायुक्त द्वारा थाना कार्यालय के रजिस्टरों/अभिलेखों का अवलोकन किया गया तथा रजिस्टरों को अद्यावधिक करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया
निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना, बैरक, मेस, जनसुनवाई डेस्क आदि की समीक्षा की गयी। थाना परिसर में मुकदमें से सम्बन्धित बेतरतीब रखे वाहनों को सही तरीके से रखने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस उपायुक्त द्वारा थाना परिसर व बैरक की निरन्तर साफ-सफाई कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस उपायुक्त द्वारा थाने के मालखानों में रखे हुए मालों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
पुलिस उपायुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान प्राप्त कमियों को यथाशीघ्र दुरुस्त कराने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उक्त निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त द्वारा थाने पर आये हुए लोगों की समस्याओं को सुनकर उसके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये