Chandauli News: कोतवाली चन्दौली पुलिस टीम ने चार गोवंश के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार ,कब्जे से तमन्चा व कारतूस बरामद

चंदौली । पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के निर्देशानुसार जनपद मे अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक सदर चन्दौली, क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन मे दिनांक-27.04.2024 को कोतवाली चन्दौली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर वांछित ,संदिग्ध व्यक्ति, वाहन, वस्तु की चेकिंग व अवैध गौ तस्करी की चेकिंग में मुखवीर की सूचना पर चौकी प्रभारी मण्डी व मय फोर्स बड़े साहब ढाबे के सामने थाना व जिला चन्दौली से एक पिकप से चार राशि गोवंश बरामद किया गया है ।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय चन्दौली पर मु0अ0स0 92/24 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 व 429 भादवि व 3/25 व एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।पुलिस ने पिकप से 03 राशि गाय
01 मृत सांड 02 अदद तमन्चा (315 बोर)02 अदद जिन्दा कारतूस (315 बोर)एक अदद पिकप वाहन सं0 UP65ET9250 बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्द इरशाद पुत्र मोहम्द उमर नि0 राजपुर रायपुरवा जिला कानपुर देहात उम 35 वर्ष । संतोष कुमार पुत्र अच्छेलाल नि0 श्रीगंज रामपुर बन्तरा थाना नन्दगंज जिला गाजीपुर उम्र 36 वर्ष है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम श्री गगन राज सिह प्र0नि0 चन्दौली उ0नि0 श्री रावेन्द्र सिह चौकी प्रभारी मण्डी । उ0नि0 श्री अशोक सिह हे0 का0 सुनिल सिह हे0 का0 अनुज कुमार पांडेय शामिल रहे ।