Chandauli News: चंदौली पुलिस द्वारा 68 अभियोग पंजीकृत करते हुए 180 अभियुक्तों के विरूद्ध की गई गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही

चन्दौली । श्री पीयूष मोर्डिया, अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी व डा. ओपी सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी के निर्देशानुसार अपराध नियंत्रण व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे व्यापक अभियान के क्रम में डा. अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली के पर्यवेक्षण में चन्दौली पुलिस द्वारा वर्ष 2024 में अबतक 46 अभियुक्तों को जिला बदर, 128 अभियुक्तों के विरूद्ध गुंडा एक्ट की कार्यवाही व 68 अभियोग पंजीकृत करते हुए 180 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है।
डॉ अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली* के निर्देशन में प्रचलित अभियान के क्रम में विनय कुमार सिंह , अपर पुलिस अधीक्षक सदर व अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा वर्ष 2024 में अबतक गैंगस्टर एक्ट के 68 अभियोगों में 180 अभियुक्तों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है तथा 46 अभियुक्तों को जिलाबदर किया जा चुका है एवं 128 अभियुक्तों के विरूद्ध गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गई ।
जिनका थानावार विवरण निम्नवत है ।थाना चन्दौली, से गैंगस्टर एक्ट में 08 अभियोग पंजीकृत किये गये है तथा 10 अभियुक्तों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट व 03 अभियुक्तों के विरूद्ध जिलाबदर की कार्रवाई की गई है। थाना सैयदराजा से गैंगस्टर एक्ट में 10 अभियोग पंजीकृत किये गये है तथा 10 अभियुक्तों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट व 03 अभियुक्तों के विरूद्ध जिलाबदर की कार्रवाई की गई है। थाना कन्दवा , से गैंगस्टर एक्ट में 03 अभियोग पंजीकृत किये गये है तथा 01 अभियुक्तों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट की कार्रवाई की गई है।
थाना मुगलसराय ,से गैंगस्टर एक्ट में 01 अभियोग पंजीकृत किये गये है तथा 19 अभियुक्तों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट व 05 अभियुक्तों के विरूद्ध जिलाबदर की कार्रवाई की गई है। थाना अलीनगर से गैंगस्टर एक्ट में 09 अभियोग पंजीकृत किये गये है तथा 20 अभियुक्तों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट व 06 अभियुक्तों के विरूद्ध जिलाबदर की कार्रवाई की गई है। थाना बबुरी ,से गैंगस्टर एक्ट में 03 अभियोग पंजीकृत किये गये है तथा 10 अभियुक्तों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट व 06 अभियुक्तों के विरूद्ध जिलाबदर की कार्रवाई की गई है। थाना सकलडीहा, से गैंगस्टर एक्ट में 04 अभियोग पंजीकृत किये गये है तथा 08 अभियुक्तों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट व 02 अभियुक्तों के विरूद्ध जिलाबदर की कार्रवाई की गई है।
थाना बलुआ, से गैंगस्टर एक्ट में 03 अभियोग पंजीकृत किये गये है तथा 17 अभियुक्तों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट व 01 अभियुक्तों के विरूद्ध जिलाबदर की कार्रवाई की गई है। थाना धानापुर , से गैंगस्टर एक्ट में 01 अभियोग पंजीकृत किये गये है तथा 03 अभियुक्तों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट की कार्रवाई की गई है। थाना धीना, से गैंगस्टर एक्ट में 02 अभियोग पंजीकृत किये गये है तथा 12 अभियुक्तों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट व 01 अभियुक्तों के विरूद्ध जिलाबदर की कार्रवाई की गई है।
थाना चकिया , से गैंगस्टर एक्ट में 12 अभियोग पंजीकृत किये गये है तथा 07 अभियुक्तों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट व 14 अभियुक्तों के विरूद्ध जिलाबदर की कार्रवाई की गई है। थाना शहाबगंज , से गैंगस्टर एक्ट में 02 अभियोग पंजीकृत किये गये है तथा 01 अभियुक्तों के विरूद्ध जिलाबदर की कार्रवाई की गई है।
थाना इलिया से गैंगस्टर एक्ट में 03 अभियोग पंजीकृत किये गये है तथा 02 अभियुक्तों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट व 01 अभियुक्तों के विरूद्ध जिलाबदर की कार्रवाई की गई है। थाना नौगढ़ ,से गैंगस्टर एक्ट में 06 अभियोग पंजीकृत किये गये है तथा 07 अभियुक्तों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट की कार्रवाई की गई है। थाना चकरघट्टा ,से गैंगस्टर एक्ट में 01अभियोग पंजीकृत किये गये है तथा 02 अभियुक्तों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट व 03 अभियुक्तों के विरूद्ध जिलाबदर की कार्रवाई की गई है।