Varanasi News: सोशल मीडिया के सार्थक प्रयोग से लगातार मतदाताओं को जागरूक किया जाये: मुख्य विकास अधिकारी

वाराणसी। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल द्वारा मतदाता जागरूकता के क्रम में सोशल मीडिया के प्रयोग पर बल देते हुए कहा गया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में अधिक से अधिक वोट प्रतिशत प्राप्त करने हेतु मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत लोगों को मतदान हेतु जागरूक करने में सोशल मीडिया एक सशक्त माध्यम है। विकास भवन में एक बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी / प्रभारी अधिकारी स्वीप हिमांशु नागपाल ने सभी को सोशल नेटवर्किंग साइट के सार्थक प्रयोग का सहारा लेने हेतु प्रेरित किया गया
ताकि कम समय में अधिक से अधिक लोगों तक मतदान की उपयोगिता बताते हुये मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर बल दिया जाये। उन्होंने सभी जिम्मेदार लोगों से लोगों को मतदान हेतु जागरूक करने के संबंध में चर्चा की गई तथा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करने एवं जागरूक करने का अनुरोध किया गया।