Blogअमेठीउत्तर प्रदेश
UP News: टिकट फाइनल नहीं होने से खफा होकर ब्लॉक अध्यक्ष ने फंदा डालकर लटकने का किया प्रयास

अमेठी । गौरीगंज स्थित कांग्रेस भवन परिसर में मंगलवार की देर शाम उस समय अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई जब ब्लॉक अध्यक्ष ने पेड़ पर फंदा लगाकर खुदकुशी की कोशिश की हालांकि समय रहते कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उन्हें बचा लिया।
मिली खबर के अनुसार, ब्लॉक अध्यक्ष अवनीश मिश्रा सेनानी ने अमेठी से अब तक टिकट फाइनल नहीं होने से खफा होकर यह कदम उठाने की कोशिश की। वह कांग्रेस सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने की मांग कर रहे हैं।
इससे पहले, अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी को लेकर निर्णय न होने से कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का धैर्य जवाब दे गया।