Chandauli News: इलिया पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से 18 लीटर देशी शराब किया बरामद

चंदौली । पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार द्वारा शराब तस्करों/गौतस्करो तथा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशन के क्रम में अनिल कुमार यादव अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व आशुतोष क्षेत्राधिकारी चकिया के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक इलिया मय फोर्स द्वारा दिनांक 01.05.2024 थाना इलिया जनपद चन्दौली द्वारा 01 शराब तस्कर को एक बोरे में 90 पाउच ब्लू लाइम देशी शराब मात्रा प्रत्येक 200 ml (कुल 18 लीटर) ले जाते समय सावरसोत मोड ग्राम सावरसोत के पास समय 21.40 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।
उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 33/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त-संजू यादव पुत्र श्यामालाल यादव निवासी ग्राम मदुरना टोला मडईपर थाना चैनपुर जनपद कैमूर भभुआ बिहार है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक हरिश्चन्द्र सरोज थाना इलिया हे0का0 दिनेश कुमार का0 अविनाश यादव शामिल रहे ।