
जयपुर । लोगों को बातों में उलझाकर चोरी और जेबतराशी की घटनाओं को अंजाम दे रही दो महिलाओ को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 7 लाख रुपए की कीमत के बेशकीमती नगीने बरामद किए हैं। इन दोनों महिलाओं से पूछताछ में पता चला है कि उनकी गैंग की महिला सदस्य अलग-अलग बाजारों में घूमती है जो मौका मिलते ही चोरी या जेबतराशी की घटना को अंजाम देती है।
पुलिस उन महिलाओं की तलाश में जुटी है। इस संबंध में डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा डूडी ने बताया कि 22 अप्रैल को एक व्यक्ति जौहरी बाजार से नगीने खरीद कर चांदपोल की ओर जा रहा था। वह ई रिक्शा में बैठा था।
रास्ते में दो महिलाएं भी ई-रिक्शा में सवार हो गई। एक महिला ने परिवादी के बेग पर अपनी चुन्नी डाल दी और बातें करने लगी। परिवादी बातों में उलझा हुआ था। इसी दौरान दूसरी महिला ने बैग में से छोटा सा पर्स निकाल लिया। इस पर्स में बेशकीमती नगीने थे। बाद में दोनों महिलाएं भीड़भाड़ वाले इलाके में ई-रिक्शा से उतर गई। कुछ देर बाद परिवादी ने अपना बैग संभाला तो नगीने वाला पर्स गायब था। परिवादी की रिपोर्ट पर कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
कोतवाली थाने के पुलिस कांस्टेबल सोनू सिंह और शांतिलाल ने इस महिला चोर गैंग का पता लगाने के लिए जौहरी बाजार से लेकर चांदपोल बाजार तक करीब 500 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। कई सीसीटीवी में संदिग्ध महिलाएं नजर आई। हुलिए के आधार पर पुलिस टीम बाजारों में महिलाओं की तलाश करने जुटी। शुक्रवार 3 मई को दो संदिग्ध महिलाएं बाजार में घूमती दिखाई दी को सोनू और शांतिलाल ने महिला कांस्टेबल की मदद से दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर थाने लाया गया।
बाद में हुई पूछताछ में इन दोनों महिलाओं ने नगीने का पर्स चुराने की बात स्वीकार की। उनके कब्जे से 7 लाख रुपए की कीमत के नगीने बरामद किए गए।गिरफ्तार की गई 30 वर्षीय रेशमा और 32 वर्षीय काजल दोनों गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली है। जयपुर में वे खोह नागोरियान थाना क्षेत्र में किराए का कमरा लेकर रहती हैं।
उनके साथ कुछ महिलाएं भी रहती है। पूछताछ में पता चला कि इन दोनों महिलाओं की अन्य साथी महिलाएं भी जयपुर के बाजारों में घूमकर लोगों पर नजर रखती है। मौका मिलते ही चोरी या जेबतराशी की घटना को अंजाम देती है।