Crime: चकिया पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाई, हत्या के आरोपियों को 24 घण्टे के भीतर किया गिरफ्तार

चंदौली । पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के निर्देशानुसार, अनिल कुमार यादव अपर पुलिस अधीक्षक (आप0) एवं आशुतोष क्षेत्राधिकारी चकिया के कुशल पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष अतुल कुमार के कुशल नेतृत्व में चकिया पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मु0अ0स0-75/2024 धारा 302 भादवि थाना चकिया जनपद चन्दौली से सम्बन्धित अभियुक्तगण रामकिशुन यादव पुत्र कन्हैया यादव निवासी ग्राम बलियाखुर्द थाना चकिया जनपद चन्दौली आकाश यादव पुत्र जयप्रकाश उर्फ प्रकाश यादव निवासी ग्राम बलियाखुर्द थाना चकिया जनपद चन्दौली को आज दिनांक 05.05.2024 समय करीब 14.50 बजे राजा साहब के पोखरे के पास वहदग्राम शिकारगंज से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।घटना के संबंध में बताया गया की दिनांक 04.05.2024 की रात में अभियुक्तों द्वारा मृतक को अपने घर दावत देकर बुलाए।
मुर्गा खिलाकर और अत्यधिक मात्रा शराब पिलाकर चिलरहवा पहाडी पर ले जाकर गमछा से मृतक का मुंह और नाक दबाकर तथा मुंह मे गमछा ठूसकर उसकी हत्या कर दिये । पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा अपना नाम रामकिशुन यादव पुत्र कन्हैया यादव निवासी ग्राम बलियाखुर्द थाना चकिया जनपद चन्दौली 2. आकाश यादव पुत्र जयप्रकाश उर्फ प्रकाश यादव निवासी ग्राम बलियाखुर्द थाना चकिया जनपद चन्दौली बताया गया।
और आगे बताये कि मृतक सूरज चौहान हम लोगों की भाभी से मोबाइल पर बात करता था और उससे अवैध संबंध बनाने के लिए प्रयासरत रहता था इस बात को लेकर हम लोगों द्वारा कई बार समझाया गया और मना किया गया तो वह अपनी आदत मे सुधार नही ला रहा था तथा रामकिशुन द्वारा बताया गया कि जहां पर उसकी शादी तय हुई थी उस लड़की का भी नम्बर लेकर दि. 04.05.2024 को दिन मे उससे बात करने का प्रयास करने लगा ।
तब हम लोगो द्वारा योजना बनाकर दि. 04.05.2024 की रात में उसकी हत्या कर दिये। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थानाध्यक्ष श्री अतुल कुमार थाना चकिया उ0नि0 श्री अवध बिहारी यादव उ0नि0 श्री गिरीशचन्द्र राय हे0का0 अरूण गिरि का0 प्रदीप यादव शामिल रहे ।