
हरिद्वार । देहरादून राजमार्ग पर खून से लथपथ एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई । मिला। युवती की हत्या गला रेतकर की गई है । मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती की शिनाख्त कर ली है उक्त युवती की उम्र 20 से 22 वर्ष है उसके पिता देहरादून शहर कोतवाली में दरोगा के पद पर कार्यरत हैं । इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की एक युवक के चीला नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली है।
Aमालूम चला कि आत्महत्या करने वाला युवक युवती का हत्यारा भी है।बता दे की सोमवार सुबह राहगीरों ने युवती का शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर खून भी पड़ा हुआ था, जिससे संभावना जताई जा रही थी कि इसी स्थान पर किसी धारदार हथियार से युवती का गला रेत कर हत्या की है। इस संबंध में सहायक पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चौधरी ने बताया कि मामले के हर पहलू पर गंभीरता से जांच की जा रही है ।