Varanasi News: वाराणसी के दो थाना क्षेत्रों में लूट की घटना को लेकर पुलिस विभाग में मचा हड़कंप , लुटेरों की तलाश में लगातार दबिश जारी

वाराणसी । चौबेपुर और बड़ागांव थाना क्षेत्रों में हुए लूट की घटना को लेकर पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है । पुलिस ने आनन फानन में घटनास्थल पर पहुंच कर मुआयना करने के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।पहली घटना चौबेपुर थाना क्षेत्र के पनिहारी गांव के समीप की है जहां बुधवार की रात स्कार्पियो सवार बदमाशों ने कैश रिकवरी एजेंट की कार को ओबरटेक कर रोकने के बाद दो लाख रुपये लूट कर कैथी टोल प्लाजा की ओर भाग गए। पुलिस गाड़ी नंबर के जरिये बदमाशों की तलाश में जुटी है। बता दे की कोतवाली थाना क्षेत्र के विशेश्वरगंज निवासी अजय श्रीवास्तव आरएल कंपनी में कैश रिकवरी एजेंट हैं जो एक अन्य साथी के साथ बलिया कैश रिकवरी के लिए कार से गए थे।
शाम को बलिया से कैश लेकर गाजीपुर, वाराणसी हाईवे से आ रहे थे इसी बीच रात साढ़े नौ बजे
के आसपास कैथी टोल प्लाजा से कार जैसे ही आगे बढ़ी और लगभग दस किमी का सफर तय करते हुए पनिहारी पहुंची थी कि सुनसान स्थल देखते हुए पीछे से काले रंग की स्कार्पियो में सवार बदमाशो ने आकर ओवर टेक कर लिया। अजय श्रीवास्तव और उसका साथी कुछ समझ पाते कि स्कार्पियो से उतरे तीन से चार की संख्या में युवकों ने असलहा सटा कर दो लाख नकदी लूटकर फरार हो गए। आभूषण भी लूटने का आरोप है। लूट के संबंध में क्राइम ब्रांच और चौबेपुर पुलिस की तफ्तीश में सामने आया कि स्कार्पियो सवार बदमाश रिकवरी एजेंट के पीछे सैदपुर से ही लगे हुए थे। कैश के बारे में सटीक मुखबिरी हुई है।
आंशका है कि बलिया से ही किसी ने मुखबिरी की है। पुलिस के अनुसार बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीमें चौबेपुर से लेकर गाजीपुर तक दबिश दे रही है।नकदी लूट की सूचना पर पुलिस की टीमें टोल प्लाजा के सीसी कैमरों को खंगाल रही है। बदमाशों के पीछे पुलिस की एक टीम गाजीपुर भी गई है। आशंका है कि वारदात के बाद बदमाशा गाजीपुर की ओर ही भागे हैं। हाइवे के होटल, ढाबा समेत अन्य स्थलों के सभी सीसी कैमरों को खंगाला जा रहा है। वही दूसरी ओर बड़ागांव थाना क्षेत्र के लोकापुर गांव में बुधवार की अपराह्न बाइक सवार तीन नकाबपोस बदमाशो ने फाइनेंस कंपनी के कैश कलेक्शन अधिकारी को असलहा सटाकर 67 हजार नकदी लूट कर फरार हो गए । पीड़ित के डायल-112 पर सूचना देेने के बाद हरकत में आई पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया।
बता दे की चौबेपुर थानाक्षेत्र के भोरानाथ निवासी अजय कुमार यादव फाइनेंस बैंक में संपर्क अधिकारी के रुप में कार्यरत हैं, बैंक के किश्त का कलेक्शन कर अपनी बाइक से लोकापुर गांव से लौट रहा था। इसी बीच सुनसान स्थान पर बाइक सवार तीन नकाबपोस युवकों ने रोक कर असलहा दिखाते हुए कैश से भरा बैग छीन कर फरार हो गए ।
इस दौरान बदमाशों ने उसकी बाइक की चाभी भी खेत में फेंक दी। इस संबंध में बड़ागांव थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में पुलिस की दो टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। शीघ्र ही घटना को अंजाम देने वाले पुलिस शिकंजे में होंगे ।