Varanasi News: नामांकन के चौथे दिन घोड़ी पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशी , समर्थकों ने ढोल-नगाड़े के साथ किया स्वागत

वाराणसी । नामांकन के चौथे दिन शुक्रवार को कई लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर प्रत्याशियों के समर्थक ढोल नगाड़े के साथ अपने नेता का स्वागत किया । वही चंदौली से विनोद कुमार यादव घोड़ी पर बैठ कर नामांकन करने पहुंचे । इसी क्रम में निर्दल प्रत्याशी मध्य प्रदेश से वैधराम एक एक रूपए का 25 हजार सिक्का लेकर भारत माता और गंगा मईया की जयकार करते हुए पर्चा खरीदने आए ।
बता दे की लोकसभा सामान्य निर्वाचन, 2024 के लिए जनपद में समाविष्ट 77-वाराणसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु नामांकन के चौथे दिन शुक्रवार को अजय-इंडियन नेशनल कांग्रेस, अतहर जमाल लारी-बहुजन समाज पार्टी, संजय कुमार तिवारी- निर्दल तथा अवचित शामराव सयाम-जनसेवा गोडवाना पार्टी सहित कुल चार प्रत्याशियों द्वारा अपना नामांकन दाखिल किया गया। इस प्रकार अब तक कुल 08 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है।
इसके अलावा परवेज कादिर खान, पीस पार्टी, सुरेश पाल-राष्ट्रीय उदय पार्टी, डॉ हेमंत कुमार यादव-भारतीय मानव पार्टी, लालजी राम- निर्दलीय तथा संतोष कुमार शर्मा-मौलिक अधिकार पार्टी सहित 05 लोगो ने नामांकन पत्र प्राप्त किया।